मृणाल ठाकुर ने फ्लोरल प्रिंट में फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है. साथ ही मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर से लुक को कंप्लीट किया है. फ्लोर टच सूट आपको कई डिजाइन में मिल जाएंगे, यह हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं और स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है. ( Credit : mrunalthakur )
अदिति राव हैदरी ने बनारसी फैब्रिक में शरारा सूट पहना है. आप भी प्रिंटेड, एंब्रॉयडरी या गोटा पट्टी जैसे की आपको पसंद है, उसके मुताबिक शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं. यह खास मौके के लिए परफेक्ट रहेगा. शरारा और गरारा दोनों ही फंक्शन के लिए बेहतर ऑप्शन है. ( Credit : aditiraohydari )
दिव्यांका ने एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट पहना है. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. इस तरह का एंब्रॉयडरी वर्क प्लाजो सूट भी फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा. आप अपने मुताबिक कुर्ती से लंबाई सिलेक्ट कर सकती हैं. लाइट वेट सूट गर्मी में भी कंफर्टेबल रहता है. ( Credit : divyankatripathidahiya )
श्वेता तिवारी ने एंब्रॉयडरी वर्क हैवी अनारकली सूट पहना है. दुपट्टे पर भी एंब्रॉयडरी और लेस वर्क हुआ है. साथ ही हैवी इयररिंग्स और मेकअप के साथ लुक को स्टाइलिश बनाया है. शादी या फिर किसी भी फंक्शन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट भी बेस्ट रहते हैं. ( Credit : shweta.tiwari )
दिव्यांका त्रिपाठी ने कंट्रास्ट में शॉर्ट कुर्ती और स्कर्ट स्टाइल सूट पहना है. साथ ही हैवी दुपट्टा कैरी किया है. उनका ये गोटा पट्टी सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. खास अवसर या फंक्शन में क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए आप भी गोटा पट्टी वर्क या स्कर्ट स्टाइल सूट ट्राई कर सकती हैं. ( Credit : divyankatripathidahiya )
सोनारिका भदौरिया ने हैवी एंब्रॉयडरी वर्क फ्लोर टच अनारकली सूट पहना है. साथ ही दुपट्टे लेने का तरीका भी बेहतरीन लग रहा है. आप भी इस तरह से इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं. यह हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं और क्लासी लुक देते हैं. ( Credit : bsonarika )