National Doctor's Day 2025 Wishes : डॉक्टर्स डे पर उन्हें कहें दिल से शुक्रिया , भेजें ये इमोशनल और स्पेशल मैसेज
TV9 Bharatvarsh July 01, 2025 09:42 PM

National Doctors Day 2025 Quotes : हर साल 1 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है . ये डॉक्टर्स को समर्पित होता है. डॉक्टर्स को भगवान का रूप भी कहा जाता है. क्योंकि ये अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाते हैं. कोरोना जैसी महामारी ने तो हमें यह सिखा भी दिया कि सच में डॉक्टर हमारे लिए भगवान का रूप हैं. जो PPE किट में लिपटे रहते हुए भी हमें हर पल बचाने में लगे रहे. 2025 में भी डॉक्टर्स डे का यह अवसर हमें याद दिलाता है कि एक ‘थैंक यू’ कितना बड़ा असर कर सकता है.

शब्द भले छोटे हों, लेकिन जब दिल से कहे जाएं तो वो सामने वाले की मेहनत और भावनाओं को सच्चा सम्मान देते हैं. ऐसे में इस डॉक्टर्स डे पर आप भी अपने जीवन में आए हर डॉक्टर को कुछ खास शब्दों के जरिए धन्यवाद दे कह सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स और मैसेज लेकर आए हैं, जो डॉक्टर को थैंक्यू कहने के लिए परफेक्ट हैं.

Doctors Day 2025 के लिए खास मैसेज

1. हैप्पी डॉक्टर्स डे….हमारी जिंदगी को बचाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपके हाथों में सिर्फ स्टेथोस्कोप नहीं, हजारों जिंदगियों की धड़कनें भी हैं.

2. डॉक्टर हमारे लिए एक उम्मीद होते हैं, जो जिंदगी को नई रोशनी से भर देते हैं, इस डॉक्टर डे पर आपका बहुक धन्यवाद ।

3. सच्ची सेवा और हर दर्द को समझने का नाम ही है डॉक्टर…Happy Doctor’s Day

4. आपका ज्ञान, आपकी मुस्कान और आपकी सेवा भावना हम सब के लिए अनमोल है, डॉक्टर्स डे पर दिल से शुक्रिया!

5.आपका काम सिर्फ इलाज करना नहीं, हौसला देना भी है और यही आपको खास बनाता है. Thank you Doctor!

6. आज हम उन सभी डॉक्टर्स को सलाम करते हैं, जो न जाने कितनी जिंदगियों को नया जीवन देते हैं, Happy Doctors Day ।

7. डॉक्टर को भगवान का रूप यू हीं नहीं कहते, ये अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाते हैं, सभी डॉक्टर्स को सलाम ।

8. आपके बिना दुनिया अधूरी होती, आपकी सेवा से ही यह सुंदर है, डॉक्टर बनने के लिए आपका धन्यवाद।

9. जब हम अपनी सारी उम्मीदें खो देते हैं तब हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने की जादुई शक्ति केवल डॉक्टर के पास ही होती है. डॉक्टर डे पर सभी डॉक्टर्स को मेरा सलाम ।

10. आप हर दिन इंसानों को टूटने से बचाते हैं, उम्मीद से जोड़ते हैं, डॉक्टर्स डे पर दिल से सलाम ।

Doctors Day 2025 Wishes In English

11. A doctor is not just someone who heals the body, but also revives the spirit.

12. some heroes don’t wear capes they wear stethoscopes…thank you for being more than just a doctor ! Happy Doctor’s Day

13. Not all heroes wear capes, some wear white coats.

14. The art of healing comes from the heart, not just from medicine.

15. To the real-life warriors who save lives silently Happy Doctors Day!

16. doctor who always put their patients first and do their best to gift health to their patients, happy doctor’s day।

17.Happy Doctor’s Day to all doctor’s near and far than yoy for carrying humanity and devoting yourself to this profession !

18. We are blessed to have a doctor like you who is more than like a family happy doctor’s day !

19. A Big Salute to all the doctor’s who are working day and night restlessly to serve humanity and save millions of lives

20. Saving lives is not a job, it’s a sacred duty and you do it beautifully!

Doctors Day Wishes in Hinglish

21. Happy Doctors Day, Aapka samarpan aur seva humesha yaad rahegi. Thank you for being our lifesaver!

22. Zindagi bachane wale farishton ko salaam, Doctors Day par aapko dil se shukriya.

23.Na koi cape, na koi talwar, bas ek white coat aur aap ban jaate ho hero. Happy Doctors Day, Doctor Sahab ।

24. Aap har musibat mein umeed ban kar aate ho. Thank you, Doctor। Happy Doctors Day

25.Har dard ki dava aap ke paas hoti hai, aur har patient ke liye ek asha bhi. Happy Doctors Day!

26. Sirf stethoscope nahi, aapke paas to ek golden heart bhi hai, Thank you for your service.

27.Jab sab thak jaate hain, aap tab bhi apna best dete ho. Happy Doctors Day to the real warriors in white

28. Doctor ka kaam sirf ilaaj nahi, himmat dena bhi hota hai. Aap sach mein inspiring ho. Happy Doctors Day

29.Aapki mehnat or jazbe ke liye salam doctor sahab। Happy Doctors Day

30.Na jaane kitni jaanon ke peeche hoti hai aapki poori mehnat. Thank you for everything Doctor. Happy Doctors Day

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.