14 साल के वैभव सूर्यवंशी का लोहा तो सब मानते हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वैभव कितने शतक मारेंगे? इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी गई है. इस भविष्यवाणी के मुताबिक असली पिक्चर बाकी है. वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में भारत की अंडर 19 टीम के साथ हैं. भारत की अंडर 19 टीम इंग्लैंड में 5 वनडे की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. वैभव सूर्यवंशी ने उन दोनों मैचों में छोटी मगर ताबड़तोड़ पारी खेली है.
वैभव सूर्यवंशी कितने शतक मारेंगे?लेकिन, अब छोटी नहीं बड़ी पारी चाहिए. वैभव सूर्यवंशी से शतक की उम्मीद की गई है. और, ये उम्मीद जताई है उनके कोच ने. कोच मनीष ओझा ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी से शतक की उम्मीद ही नहीं की बल्कि ये भी बता दिया कि सीरीज के बाकी बचे मुकाबले में वो कितने शतक मारने वाले हैं?
कोच ने कर दी भविष्यवाणीTV9 हिंदी से खास बातचीत में वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैसे तो उन्हें बाकी बचे तीनों मैचों में शतक मारना चाहिए मगर कम से कम एक शतक वो जरूर लगा सकते हैं. मतलब साफ है पिक्चर अभी बाकी है. बातचीत के दौरान मनीष ओझा ने ये भी बताया कि बड़ी पारी खेलने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बस 2 काम करने होंगे. पहला, उन्हें विकेट पर रुकने की कोशिश करनी होगी और दूसरा ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने के लिए जाना होगा.
वैभव की नेचुरल बैटिंग से कोच खुशइंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी हालांकि जिस तरह की बैटिंग भारत की अंडर 19 टीम के लिए करते दिखे हैं, उससे उनके कोच खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इंग्लिश कंडीशन में भी उसने अपने नेचुरल गेम को बरकरार रखा है.
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले 2 वनडे में 48 गेंदों का सामना करते हुए 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं. सीरीज में अब तक उनका स्ट्राइक रेट और उनके लगाए छक्के किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.