इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए 10 कोर्स शुरू किए हैं. आईआईटी मद्रास ने अपने स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम के तहत ये 10 कोर्स शुरू किए हैं. विशेष ये है कि ये कोर्स ऑनलाइन संचालित होंगे, जिनमें 9वीं पास यानी इन 10 ऑनलाइन कोर्सेज में 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे छात्र दाखिला ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि आईआईटी मद्रास ने स्कूली छात्रों के लिए कौन-कौन से कोर्स शुरू किए हैं. ये कोर्स कितनी अवधि के हैं. ये कब संचालित होंगे और कैसे इनमें दाखिला लिया जा सकता है.
IIT मद्रास के सर्टिफिकेट कोर्सअसल में आईआईटी मद्रास ने अपने स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम के तहत संचालित काेर्सों का विस्तार किया है. पहले तक आईआईटी मद्रास स्कूली छात्रों के लिए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम कोर्स संचालित करता था. अब स्कूली छात्रों के लिए संचालित कोर्सों की संख्या 2 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है. ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स हैं, जिनमें देशभर के स्कूलों के कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों दाखिला ले सकते हैं. इन कोर्स को पूरा करने के बाद आईआईटी मद्रास की तरफ सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
ये हैं 10 ऑनलाइन कोर्सआईआईटी मद्रास की तरफ से स्कूली छात्रों के लिए संचालित ऑनलाइन काेर्स की अवधि 8 सप्ताह है. यानी एक कोर्स 8 सप्ताह में पूरा किया जा सकेगा. इस दौरान छात्रों को लाइव वीडियो, अपलोड वीडियो, असाइनमेंट के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. विशेष ये है कि इन कोर्सों में दाखिला के लिए आईआईटी मद्रास साल में तीन बार दाखिला प्रक्रिया आयोजित करेगा. यानी एक साल में तीन बैच संचालित किए जाएंगे, जिसके तहत स्कूली छात्र अगस्त, अक्टूबर और जनवरी में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये कोर्स आईआईटी मद्रास के सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन की तरफ से संचालित किए जाएंगे.
अगस्त बैच में दाखिला के लिए 25 जुलाई तक करें आवेदनआईआईटी मद्रास ने अगस्त बैच में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की हुई है, जिसके तहत देश के किसी भी स्कूल में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में रजिस्टर्ड छात्र इन 10 ऑनलाइन कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगस्त बैच में दाखिला के लिए 25 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तिथि है. दाखिला के लिए आधिकारिक वेबसाइट IITM School Connect पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. दाखिला और आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी भी इसी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 रिजल्ट 4 जुलाई को होगा जारी, DU में दाखिला के लिए अभी से करें तैयारी