20 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की 'सरकार' किस फिल्म की कॉपी थी? हुई थी अच्छी खासी कमाई
TV9 Bharatvarsh July 03, 2025 08:42 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल के पार हो चुकी है और आज भी वो एक्टिंग में एक्टिव हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भी कई फिल्में की हैं. उन फिल्मों में एक सरकार भी है जो 20 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पिता और बेटे की जोड़ी थी और इसे लोगों ने पसंद भी किया था. फिल्म सरकार एक अलग तरह और अलग टॉपिक पर बनी फिल्म थी, जिसे आज भी लोग ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं.

1 जुलाई 2005 को रिलीज हुई फिल्म सरकार एक सेमी-हिट फिल्म थी जिसे रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक पॉवरफुल गैंगस्टर का दिखाया गया है जो लोगों को खूब पसंद आया था. इस फिल्म को किसने डायरेक्ट किया था, किसने प्रोड्यूस किया था, फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा और कौन-कौन था? आईए बताते हैं.

फिल्म सरकार किसकी कॉपी थी?

राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म सरकार को राम गोपाल वर्मा और पराग संघवी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ, रवि काले, सुप्रिया पाठक, अनुपम खेर और तनिषा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए थे. अब अगर बात फिल्म की कमाई की करें तो Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 13 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38.07 करोड़ था. इस फिल्म का वर्डिक्ट सेमी-हिट था.

फिल्म सरकार

IMDb के मुताबिक, फिल्म सरकार हॉलीवुड फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘द गॉडफादर’ (1972) से इंस्पायर्ड थी. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला के डायरेक्शन में बनी ये हॉलीवुड फिल्म एक सुपरहिट फिल्म थी जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘सरकार’

फिल्म सरकार में लगभग 10 गाने थे जबकि ‘गोविंदा सॉन्ग’, ‘साम दाम दंड भेज’, ‘शहर शहर के’, ‘जितनी ऊचाईंया’ जैसे गाने हिट हुए थे. फिल्म में एक शक्तिशाली गैंगस्टर सरकार (अमिताभ बच्चन) को ईमानदार राजनेता के मर्डर केस में फंसा दिया जाता है. सरकार को जेल में डाले जाने पर उसका बेटा शंकर (अभिषेक बच्चन) अपने पिता को कैसे बचाता है ये फिल्म में देखने लायक है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, वैसे ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में भी देख सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.