Share bazaar: भारत अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बंधी उम्मीद, शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी
Webdunia Hindi July 03, 2025 09:42 PM

Share bazaar News: भारत-अमेरिका व्यापार (India-US trade) समझौते को लेकर उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों (Asian markets) में सकारात्मक रुख को दर्शाते हुए गुरुवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में तेजी आई। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 पर पहुंच गया। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 83.65 अंक मजबूत होकर 25,537.05 पर पहुंच गया।

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटर्नल और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी, Sensex 91 और Nifty 25 अंक चढ़ा

एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 मुनाफे में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग नुकसान में रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 85.70 पर : वैश्विक जोखिम धारणा और विदेशी कोष की लगातार निकासी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 85.70 पर आ गया।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में कर्मचारी कर सकेंगे शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश, सरकार ने दी अनुमति

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सतर्क रणनीति के कारण सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, क्योंकि डॉलर-रुपया में किसी भी गिरावट की भरपाई आरबीआई द्वारा न केवल परिपक्वताओं के प्रबंधन के लिए बल्कि अपने हस्तक्षेप कुशन के पुनर्निर्माण के लिए भी डॉलर खरीद से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा डॉलर की लगातार मांग के कारण रुपए की बढ़त सीमित हो रही है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.69 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 85.70 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 8 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 85.62 पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि व्यापारी बाजार की दिशा जानने के लिए अमेरिकी व्यापार समझौते और एनएफपीआर आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.84 पर पहुंच गया।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.