डीयू ने छात्रों को तीसरे वर्ष के बाद डिग्री लेकर पाठ्यक्रम छोड़ने का दिया विकल्प
Udaipur Kiran Hindi July 04, 2025 03:42 AM

नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे विद्यार्थियों को तीसरे वर्ष के बाद पाठ्यक्रम से बाहर निकलने का विकल्प दिया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार, जिन विद्यार्थियों ने तीन वर्ष यानी छह सत्र पूरे कर लिए हैं, वे अब स्नातक की तीन वर्षीय उपाधि प्राप्त कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई छोड़ सकते हैं। यह सुविधा बहु-विषयक पाठ्यक्रमों में सामान्य डिग्री तथा एकल विषय पर आधारित पाठ्यक्रमों में विशेष डिग्री (ऑनर्स) के रूप में दी जाएगी।

इस विकल्प का लाभ उठाने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के छात्र पोर्टल पर जाकर अपनी इच्छा ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस निर्णय को लेने से पहले अपने शैक्षणिक और भविष्य के लक्ष्यों पर गंभीरता से विचार करें तथा अपने अध्यापकों और मार्गदर्शकों से सलाह लें। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति 2020 के उस उद्देश्य के अनुरूप है, जिसमें उच्च शिक्षा में कई प्रवेश और निकास बिंदुओं की सुविधा दी गई है, जिससे विद्यार्थियों को अपने शिक्षण पथ पर अधिक स्वतंत्रता मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.