IMD Weather : मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली एनसीआर, यूपी बिहार वाले जान लें अगले 4 दिन के मौसम का हाल
Samira Vishwas July 04, 2025 12:03 PM
IMD Weather : देशभर में चारों तरफ मेघा बरस रहे है। चारों तरफ हो रही इस बरसात को देख मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिन दिल्ली एनसीआर, यूपी तथा बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। आइए खबर में जानते है मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
भारत देश में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है जिसकी वजह से चारों तरफ बादल मंडरा रहे है। कई जगहों पर मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगो को काफी नुकसान हो गया है। हालांकि, दिल्ली-NCR में पिछलें 2-3  दिनों से धूपके कारण हल्की उमस (Delhi-NCR Weather) महसूस की जा रही है।

IMD ने भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार में आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो आज यानी 3 जुलाई से प्रभावी हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 7 जुलाई तक इन राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

वहीं, उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत तक अगले दिनों तेज बरसात, आंधी, बिजली गिरने और बाढ़ की संभावना बताई जा रही है। इसके अलावा पहाड़ी और निचले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चलिए खबर में जानते है मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट

Delhi-NCR में तेज बारिश का वेट (aaj ka mausam) कर रहें लोगों के लिए खुशखबरी सामनें आई है। दरअसल, 3 जुलाई से 7 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ भारी बरसात और गरज-चमक के आसार जताए गए है। IMD के अनुसार, इस बदलाव से इलाके के तापमान में भी तगड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, जुलाई के पहले सप्ताह में मौसम (Monsoon News) पूरी तरह साफ नहीं रहेगा, बीच-बीच में उमस बनी रह सकती है।


उत्तर प्रदेश में भी बिगड़ने वाला मौसम

यूपी में मानसून (Monsoon updates) की सक्रियता के चलते अगले 24 घंटों के दौरान घने बादलों के साथ तेज हवाएं और बारिश के आसार है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, कुछ इलाकों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, ऐसे में IMD का कहना है कि खेत में काम कर रहे किसानों और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।


पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का अलर्ट

IMD ने हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, मनाली और चंबा सहित कई इलाकों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और बादल फटने की आशंका जताई है। इन इलाकों में झमाझम बारिश के साथ गंभीर मौसम स्थितियों का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में भी मॉनसून ने पूरा (weather updates) जोर पकड़ रखा है। उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और केदारनाथ सहित कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले दिनों में बादल फटने, भारी से भी भारी बारिश और नदियों के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी (latest weather updates) देखने को मिल सकती है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इन राज्यों में भी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि देश के पश्चिमी भागों महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और मध्य भारत के राज्य जैसे कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में इस हफ्ते के आखिर तक भारी बारिश का अंदाजा है।

साथ ही दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी इसी तरह की भारी वर्षा के आसार है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात (Heavy Rain) बन सकते हैं। ऐसे में विभाग की तरफ से यहां के लोगो को सावधानी बरतने के बारे में कहां है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.