भारतीय टीम के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत को पुरानी दिल्ली 6 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था. अब 2025 सीजन के ऑक्शन से 2 दिन पहले पुरानी दिल्ली 6 ने ऋषभ पंत को रिटेन किया है. ये ऑक्शन 6 जुलाई को होगा. पंत को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है. दमदार बल्लेबाज ने डीपीएल 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला था लेकिन 2025 सीजन में वो अपनी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान देना चाहेंगे. हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि क्या ऋषभ पंत को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए देखा जाएगा या नहीं? हम आपको इसी के बारे में बताते है.
पुरानी दिल्ली 6 ने किया पंत को रिटेनदिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत जुलाई के अंत में होने की उम्मीद है. अभी इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. ऋषभ पंत की बात की जाए तो वो अभी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे में है. इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू हो रहा है और ये 4 अगस्त तक खेला जाएगा. ऐसे में अगर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 जुलाई के अंत में शुरू होता है तो ऋषभ पंत टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों को मिस कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज में कहा, ‘पुरानी दिल्ली 6 ने आगामी सीजन के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बरकरार रखने की आधिकारिक घोषणा की है. पंत को मार्की खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया गया है.’ इस रिलीज में ऋषभ पंत ने कहा, ‘डीपीएल से देश में कई खिलाड़ी निकले हैं जैसे दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्या। पुरानी दिल्ली 6 को पिछले साल के शानदार सीजन के बाद इस साल और भी मजबूत होकर लौटने की उम्मीद है.
डीपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शनऋषभ पंत ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पुरानी दिल्ली 6 के पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ हिस्सा लिया था. इस मैच में उन्होंने 32 गेंद पर 35 रन बनाए थे. इस समय भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और वो इस टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे. पिछले सीजन में पुरानी दिल्ली 6 के प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम ने लीग मैच में 10 में से 5 में जीत दर्ज की थी जबकि 5 मैच वो हार गए थे. टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी.
उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना था लेकिन ये बारिश की वजह से रद्द हो गया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी और इसी वजह से उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस फाइनल को ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता था.