रियर एडमिरल जनक बेवली (ACNS, एयर) ने आस्था पुनिया को उनके साथी लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल के साथ प्रतिष्ठित ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित किया।
नौसेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें आस्था की तस्वीर और यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज है। पोस्ट में लिखा गया, 'नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ गया है।'
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना में महिलाएं टोही विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने की जिम्मेदारी निभाती रही हैं, लेकिन आस्था पुनिया पहली महिला पायलट हैं जो लड़ाकू विमान उड़ाएंगी।
edited by : Nrapendra Gupta