इंदौरः जिले के 5312 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए खाते में आई 13 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि
Udaipur Kiran Hindi July 05, 2025 02:42 AM

इन्दौर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 94234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 235 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया। इंदौर जिले के 5312 मेधावी विद्यार्थियों को कुल 13 करोड़ 28 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते में 25 हजार रुपये की राशि सीधे जमा हुई।

इंदौर जिले का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पार्क रोड इंदौर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इंदौर विकासखंड के लगभग 700 लाभार्थी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद शंकर लालवानी ने की। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया, क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत सिंह पटेल, प्रभारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग इंदौर अनिता चौहान, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, विद्यालय की प्राचार्य पूजा सक्सेना भी उपस्थित थे।

पात्र छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीकात्मक रूप से 25 हजार रूपये राशि के चेक प्रदान किए गए। सांसद लालवानी ने अपने उद्बोधन में सभी पात्र विद्यार्थियों को बधाई व स्नेहाशीष प्रदान किया। भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी मण्डलोई एवं विद्यालय की प्राचार्य पूजा सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनैना शर्मा ने किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.