लैपटॉप मिलने से मेधावी विद्यार्थियों को अध्ययन करने तथा कौशल विकास में मिलेगी मददः मंत्री पंवार
Udaipur Kiran Hindi July 05, 2025 02:42 AM

– रायसेन जिले के 1577 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय हेतु प्रदान की गई 25-25 हजार रुपये की राशि

रायसेन, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार तथा सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और निरंतर काम कर रही है। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।

प्रभारी मंत्री पंवार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25-25 हजार रू की राशि प्रदान की गई है। विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने से अपने ज्ञान को बढ़ाने, कौशल को निखारने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना विद्यार्थियों को विज्ञान और डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए संचालित की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस लैपटॉप से उच्च शिक्षा अध्ययन की विभिन्न शैलियों में सहायता प्राप्त होगी। लैपटॉप से उनकी प्रतिभा निखरेगी, जिससे प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी।

मंत्री पंवार ने मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उपलब्ध कराई जा रही 25-25 हजार रूपए राशि का उपयोग लैपटॉप क्रय में ही किया जाए। लैपटॉप से विद्यार्थियों को अध्ययन तकनीक का उपयोग करते हुए ज्ञानार्जन और कौशल विकास में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों में आगे बढ़ने के और नवाचार करने के लिए आत्मविश्वास विकसित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जो उन्हें बौद्धिक कौशल को निखारने, ज्ञान को बढ़ाने और आगे बढ़ने में सहायक है। सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, निःशुल्क साईकिल, विभिन्न छात्रवृत्ति सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप हेतु राशि प्रदान की गई है। यह बच्चों की पढ़ाई के लिए मददगार होगा। सरकार हर तरीके से बच्चों के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है। बच्चे हमारे देश-प्रदेश का भविष्य हैं। यही मेधावी बच्चे आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में हमारे जिले का, प्रदेश का और देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया।

कार्यक्रम में पूर्व केबीनेट मंत्री रामपाल सिंह तथा राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे सहित अधिकारीगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की सहायक संचालक मोनिका पटेल ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में लाभान्वित मेधावी विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए चेक

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री पंवार, विधायक डॉ चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा तथा पूर्व मंत्री सिंह द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के मेधावी विद्यार्थी रूद्रांश पटेल, आदित्य बघेल, जोया खान, पायल अहिरवार, तनु बघेल, कु. अनुराधा सहित अनेक मेधावी विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये राशि के सांकेतिक चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से इन मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप क्रय करने हेतु 25-25 हजार रुपये की राशि अंतरित कर दी गई है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में रायसेन जिले में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 1577 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु 25-25 हजार रुपये के मान से राशि प्रदान की गई है। इन 1577 विद्यार्थियों में 1019 छात्राएं हैं तथा 558 छात्र हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.