ये कैच नहीं देखा तो क्या किया! पैट कमिंस ने सब कुछ दांव पर लगाकर किया हैरतअंगेज कमाल- VIDEO
TV9 Bharatvarsh July 05, 2025 12:42 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस सिर्फ दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ही नहीं हैं. गेंद से तो वो कई सालों से अपना कहर बरपाते आ रहे हैं. मगर पिछले कुछ सालों से वो अपनी कप्तानी का भी जलवा दिखा रहे हैं. मगर सिर्फ बॉलिंग और कप्तानी ही उनकी खासियत नहीं है, बल्कि वो एक कंप्लीट एथलीट हैं, जो तंदुरुस्त भी हैं और फुर्तीले भी, जो अपनी फील्डिंग से भी टीम के लिए बड़ा योगदान देते हैं. इसकी एक बानगी दिखी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जहां कमिंस ने अपनी ही गेंद पर डाइव करते हुए ऐसा कैच लपका कि हर कोई दांतो तले उंगली दबा ले.

एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच के रोमांच ने फैंस को जकड़ा हुआ है तो वहीं हजारों मील दूर सेंट जॉर्ज में भी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इस मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरू हुई और एक बार फिर मेजबान टीम को जल्द ही झटके लग गए. पहला विकेट जॉश हेजलवुड ने लिया,जिन्होंने अपनी ही गेंद पर 100वां टेस्ट मैच खेल रहे क्रेग ब्रैथवेट का कैच लपक लिया. वहीं दूसरा विकेट कमिंस को मिला और उन्होंने भी अपनी ही गेंद पर कैच लेकर विकेट झटका.

अपनी गेंद पर ही लपका हैरतअंगेज कैच

मगर कमिंस ने जो कैच लिया, उसकी कल्पना भी शायद ही किसी ने की हो. वेस्टइंडीज की पारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए कमिंस की दूसरी गेंद को कीसी कार्टी ने डिफेंड करने की कोशिश की. मगर गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग की ओर उछल गई. वहां पर कोई फील्डर नहीं था लेकिन गेंद हवा में थी और कैच का मौका था. ऐसे में कमिंस ने गेंद डालने के बाद अपना फॉलो-थ्रू पूरा किए बिना ही खुद को संभाला और सीधे कैच लपकने के लिए दौड़ पड़े. गेंद उनसे दूर थी और दोनों हाथों से उसे लपकना मुश्किल लग रहा था.

CUMMINS, YOU BEAUTY 🤯

Pat Cummins pulls off a diving, one-handed caught & bowled screamer to dismiss Keacy Carty 🔥#AUSvWI pic.twitter.com/0JxwJaz16t

— FanCode (@FanCode)

किसी को नहीं हुआ आंखों पर यकीन

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चोट का खतरा होने के बावजूद सबकुछ दांव पर लगाकर एक लंबी डाइव लगाई और एक हाथ से ही कैच लपक लिया. कमिंस ने जब ये कमाल किया, तब गेंद मैदान पर गिरने से बमुश्किल डेढ़-दो सेंटीमीटर ही दूर रही होगी. उनका ये हैरतअंगेज कैच देखकर हर कोई चौंक गया. बल्लेबाज को यकीन नहीं हुआ, जबकि कमेंटेटर भी हक्के-बक्के रह गए. स्टेडियम में मौजूद विंडीज फैन को भी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. मगर कमिंस को पता था उन्होंने क्या कमाल कर लिया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तो सीधे दौड़ते हुए कमिंस के पास पहुंच गए और उन्हें गले से लगा लिया. अपनी ही गेंद पर शायद ही इससे बेहतरीन कैच कभी किसी गेंदबाज ने लपका हो.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.