इंग्लैंड: भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 587 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर ही सिमट गई थी। इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से इंग्लैंड की टीम 400 प्लस रन बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बड़ा बवाल हुआ और बेन स्टोक्स अंपायर्स से भिड़ते नजर आए।
अंपायर ने जायसवाल को दिया आउट
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 7वां ओवर जोस टंग ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल गेंद की लाइन और लेंथ को बिल्कुल समझ नहीं पाए। गेंद उनके पैड से टकराई। इसके बाद इंग्लैंड के प्लेयर्स की अपील पर अंपायर ने बिना देरी किए अंगुली उठा दी और उन्हें आउट दिया। यहां तक तो सब ठीक था।
आगबबूला हुए बेन स्टोक्स
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने DRS की मांग की। फिर अंपायर ने उनकी रिव्यू की मांग को मान लिया। बस इस पर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स बुरी तरह से गुस्सा हो गए और वह तेजी के साथ अंपायर की तरफ दौड़े। उनका कहना था कि रिव्यू लेने का टाइम खत्म हो गया है और जायसवाल ने टाइम खत्म होने के बाद रिव्यू की मांग की है। फिर स्टोक्स की अंपायर्स के साथ लंबी बातचीत हुई। स्टोक्स फिर भी गुस्से से कुछ कहते हुए दिखाई दिए। इससे ग्राउंड में हर तरफ खूब हूटिंग हुई।
आखिर में इंग्लैंड को मिला विकेट
इसके बाद आखिरी में रिव्यू लिया गया, तो उसमें गेंद लेग स्टंप से टकराती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी यशस्वी जायसवाल को LBW आउट दिया। हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विकेट इंग्लैंड के खाते में गया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के प्लेयर्स खुश भी दिखाई दिए। जायसवाल ने दूसरी पारी में सिर्फ 28 रन बनाए। जबकि पहली पारी में उनके बल्ले से 87 रनों की पारी निकली थी।