इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 6 जुलाई 2025 को सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी icai.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी।
⏰ कब आएगा कौन-सा रिजल्ट?
सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट: 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे
सीए फाउंडेशन का रिजल्ट: 6 जुलाई को शाम 5 बजे
📝 परीक्षा तिथियां – कब हुई थीं कौन-सी परीक्षा?
सीए इंटरमीडिएट (Group 1): 3, 5, 7 मई 2025
सीए इंटरमीडिएट (Group 2): 9, 11, 14 मई 2025 (बाद में स्थगित होकर पुनः आयोजित हुईं)
सीए फाइनल (Group 1): 2, 4, 6 मई 2025
सीए फाइनल (Group 2): 8, 10, 13 मई 2025 (बाद में स्थगित)
सीए फाउंडेशन परीक्षा: 15, 17, 19, और 21 मई 2025
कुछ परीक्षाएं भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित होकर बाद में कराई गई थीं।
📢 कैसे चेक करें ICAI CA रिजल्ट 2025?
सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके लॉगिन करें
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
रिजल्ट को डाउनलोड करें और एक कॉपी सेव कर लें
🎖️ पिछले साल के टॉपर्स कौन थे? (CA Final Nov 2024)
AIR 1: हेरंब माहेश्वरी (हैदराबाद) और ऋषभ ओस्तवाल आर (तिरुपति)
AIR 2: रिया कुंजनकुमार शाह
AIR 3: किंजल अजमेरा
पासिंग परसेंटेज: 13.44%
🔍 Merit List भी होगी जारी
ICAI रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट और टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा।
यह भी पढ़ें:
अब ChatGPT से भी हो सकती है ठगी! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा