IND vs ENG: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन टी-सत्र तक बनाई 484 रनों की विशाल बढ़त
CricketnMore-Hindi July 06, 2025 04:42 AM

IND vs ENG 2nd Test Day 4: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने चौथे दिन दूसरे सत्र तक मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 304 रन बनाकर 484 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

सुबह भारत ने 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। केएल राहुल (55) और करुण नायर (26) जैसे अहम बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और शतक ठोका। पहली पारी में 269 रन बना चुके गिल ने अब दूसरी पारी में भी नाबाद 100 रन पूरे कर लिए हैं।

शुभमन गिल ने इस टेस्ट में कुल 369+ रन बना लिए हैं और इस तरह वो एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 344 रनों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।

गिल के साथ रवींद्र जडेजा 25* रन बनाकर क्रीज़ पर हैं और दोनों के बीच अहम साझेदारी जारी है। भारत की बढ़त अब 484 रन की हो चुकी है, जिससे इंग्लैंड पर जबरदस्त दबाव बन गया है। टीम इंडिया अब अपनी दूसरी पारी को डिक्लेयर करने के बिल्कुल करीब लग रही है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.