कुछ समय पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी। इसमें उनकी जोड़ी प्रभास के साथ बनती। दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। यूं तो दीपिका के फिल्म छोड़ने के पीछे कई कारण थे, लेकिन इनमें से एक प्रमुख वजह ये बताई गई कि वह 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी की मांग कर रही थीं। काजोल और अजय देवगन सहित कई स्टार दीपिका की इस बात का समर्थन कर चुके हैं। अब विक्रांत मैसी ने इस मुद्दे पर अपनी रिएक्शन दी है।
विक्रांत साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं। विक्रांत ने दीपिका का सपोर्ट किया और कहा कि आने वाले समय में वे भी ऐसा कुछ कर सकते हैं। विक्रांत ने फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत में कहा कि मैं खुद भी ऐसा करने वाला हूं जल्दी। हो सकता है आने वाले सालों में। मैं बाहर जाना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि हम कोलैब्रेट कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ 8 घंटे काम करूंगा। लेकिन इसके साथ ही यह एक चॉइस हो सकती है क्योंकि अगर मेरा प्रोड्यूसर ऐसा नहीं कर पाएगा किसी वजह से तो मैं समझ सकता हूं क्योंकि फिल्म बनाने में काफी चीजें देखनी पड़ती हैं।
पैसा काफी जरूरी होता है, लेकिन मैं अपनी फीस कम कर दूंगा अगर मैं 8 घंटे काम करूंगा, 12 के बजाय। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता एक दिन का तो मैं अपनी फीस भी कम कर दूंगा। ऐसे ही तो लेना-देना होता है और रही बात दीपिका की तो मुझे लगता है एक मां होने के नाते वह डिजर्व करती हैं। विक्रांत के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया है।
View this post on InstagramA post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)