2 News : विक्रांत ने इस बात के लिए किया दीपिका का सपोर्ट, इस मशहूर एक्ट्रेस ने 14 साल बाद दिए वापसी के संकेत
Lifeberrys Hindi July 06, 2025 06:42 AM

कुछ समय पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी। इसमें उनकी जोड़ी प्रभास के साथ बनती। दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। यूं तो दीपिका के फिल्म छोड़ने के पीछे कई कारण थे, लेकिन इनमें से एक प्रमुख वजह ये बताई गई कि वह 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी की मांग कर रही थीं। काजोल और अजय देवगन सहित कई स्टार दीपिका की इस बात का समर्थन कर चुके हैं। अब विक्रांत मैसी ने इस मुद्दे पर अपनी रिएक्शन दी है।

विक्रांत साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं। विक्रांत ने दीपिका का सपोर्ट किया और कहा कि आने वाले समय में वे भी ऐसा कुछ कर सकते हैं। विक्रांत ने फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत में कहा कि मैं खुद भी ऐसा करने वाला हूं जल्दी। हो सकता है आने वाले सालों में। मैं बाहर जाना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि हम कोलैब्रेट कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ 8 घंटे काम करूंगा। लेकिन इसके साथ ही यह एक चॉइस हो सकती है क्योंकि अगर मेरा प्रोड्यूसर ऐसा नहीं कर पाएगा किसी वजह से तो मैं समझ सकता हूं क्योंकि फिल्म बनाने में काफी चीजें देखनी पड़ती हैं।

पैसा काफी जरूरी होता है, लेकिन मैं अपनी फीस कम कर दूंगा अगर मैं 8 घंटे काम करूंगा, 12 के बजाय। अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता एक दिन का तो मैं अपनी फीस भी कम कर दूंगा। ऐसे ही तो लेना-देना होता है और रही बात दीपिका की तो मुझे लगता है एक मां होने के नाते वह डिजर्व करती हैं। विक्रांत के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

सेलिना जेटली ने फैन के सवाल पर वापसी को लेकर दी यह रिएक्शन

एक्ट्रेस सेलिना जेटली करीब 14 साल बाद सिनेमा में वापसी की तैयारी में हैं। उनकी पिछली फिल्म साल 2011 की रोमांटिक कॉमेडी ‘थैंक्यू’ थी। अब सेलिना ने एक पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का संकेत देकर फैंस को खुश कर दिया है। सेलिना ने शुक्रवार (4 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी दूसरी जुड़वां प्रेग्नेंसी के दौरान नजर आईं। इस वीडियो में वह चलने में असमर्थ थीं और सीढ़ी कुर्सी लिफ्ट का इस्तेमाल करती दिखीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी लगातार दूसरी जुड़वां गर्भावस्था (7 साल पहले) के 6वें महीने की याद दिलाता है। सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (SPD) के कारण चल नहीं पाती थी - क्या किसी और को भी ऐसा हुआ है?” कमेंट सेक्शन में एक फैन ने पूछा, “हमें आपकी बहुत याद आती है। आप बॉलीवुड में कब वापस आएंगी?” इस पर सेलिना ने लिखा, “जल्द ही” और एक गुलाब की इमोजी जोड़ी।

बता दें सेलिना ने साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस यूनिवर्स 2001 में चौथी रनर-अप रहीं। उन्होंने साल 2003 में ‘जानशीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके अपोजिट फरदीन खान थे। उनकी ‘नो एंट्री’ (2005), ‘अपना सपना मनी मनी’ (2006) और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008) बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.