महागठबंधन में होगी पशुपति पारस-हेमंत सोरेन की एंट्री, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 09:42 AM

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने जानकारी दी है की महागठबंधन में जल्द ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा की एंट्री होगी.

बता दें कि तेजस्वी यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान की जन्म तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे.

महागठबंधन में आना चाहते थे पशुपति पारस

इस मौके पर मीडिया से बातें करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पशुपति पारस की इच्छा थी कि वह महागठबंधन में आए. उनके साथ जो प्रकरण हुआ, उसे बिहार की जनता जानती है. महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के सामने इस बात को मैंने रख दिया है. मुझे लगता है कि जल्द ही इस संबंध में निर्णय की जानकारी दे दी जाएगी.

हेमंत सोरेन से भी बात तय

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग एनडीए को हराना चाहते हैं, उन सबका साथ मिले तो इससे बढ़िया बात क्या होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसी सिलसिले में मुझे रांची भी जाना था. लेकिन शिबू सोरेन की तबीयत अच्छी नहीं रही. वह अस्पताल में एडमिट हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन से भी मेरी बात हुई थी. झामुमो की भी इच्छा है कि वह महागठबंधन में आए. जैसे ही होगा बता दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ज्यादा वक्त बचा नहीं है. हम लोग भी चाहते हैं कि जल्दी से निर्णय हो जाए. मकसद एक है, आगे चलकर के बिहार को बनाने का काम करना है.

हमारे अभिभावक थे रामविलास पासवान

वहीं उन्होंने रामविलास पासवान के बारे में कहा कि वह हम सब लोगों के अभिभावक थे. देश के महान नेता थे. वह सबकी आवाज उठाने वाले नेता थे. तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों से उनका पुराना पारिवारिक संबंध रहा है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद और रामविलास पासवान के पुराने रिश्तों का जिक्र भी किया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.