July films Box Office: इस फिल्म के आगे 8 सितारों वाली 'मेट्रो इन दिनों' की सिट्टी-पिट्टी गुम! 3 दिन में छाप लिए 2600 करोड़
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 12:42 PM

जुलाई की शुरुआत में दो बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. जहां एक ओर 8 सितारों वाली ‘मेट्रो इन दिनों’ ने वीकेंड में ठीक-ठाक छाप लिए हैं. तो दूसरी और Jurassic World Rebirth ने सिर्फ दुनियाभर ही नहीं, बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया. सिर्फ 2 दिनों में ही 22 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. उम्मीद है कि रविवार को फिल्म को और भी फायदा होगा. जानिए दूसरे दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ की कमाई की है और कैसे 8 स्टार्स वाली फिल्म पीछे रह गई?

‘मेट्रो इन दिनों’ ने दूसरे दिन कितने छापे?

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म Metro… In Dino को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं. फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार्स काम करते दिख रहे हैं. वहीं पुरानी फिल्म से भी एक एक्ट्रेस को लिया गया है. अब शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जहां ओपनिंग डे पर फिल्म ने बस 3.5 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत से टोटल 9.5 करोड़ कर लिया है.

आमिर की सितारों का जलवा कायम

जून में रिलीज हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार को भारत से 4.75 करोड़ छापे हैं. इसी के साथ टोटल नेट कलेक्शन 142.55 करोड़ के पार पहुंच गया. हर बढ़ते दिन के साथ जहां काजोल की ‘मां’ और अक्षय कुमार की ‘कनप्पा’ का गेम ओवर हो गया. तो वहीं सितारों को लगातार प्यार मिल रहा है.

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने तोड़ सारे रिकॉर्ड

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ को भारत में भी भर-भरकर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन भारत से 9 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 13 करोड़ छाप लिए. इसी के साथ ही टोटल नेट कलेक्शन 22 करोड़ के पार पहुंच चुका है. खास बात यह है कि इस फिल्म ने ‘मेट्रो इन दिनों’ का पूरा-पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया है. दरअसल इस सीरीज की पहली फिल्म साल 1993, जून में आई थी, जिसका नाम था- ‘जुरासिक पार्क’. अब नई फिल्म आ गई है. इस फिल्म का बजट 180 मिलियन डॉलर बताया गया है, यानी 1540 करोड़ रुपये.

इस फिल्म का डायरेक्शन गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने किया है. जबकि, माहेरशाला अली और स्कारलेट जोहानसन जैसे एक्टर्स पिक्चर में काम कर रहे हैं. दरअसल कुछ जगहों पर यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज हुई थी. जबकि, भारत में दो दिन पहले ही रिलीज की गई थी. 3 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर से 312 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है, जो होगा 2600 करोड़. हालांकि, 5 जुलाई की कमाई का हर किसी को इंतजार है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.