आज के समय में CID टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर शो है. दया, अभिजीत, एसीपी प्रद्युमन, इन सारे कैरेक्टर्स को लोग काफी पसंद करते हैं. इस शो की शुरुआत साल 1998 में हुई थी.
इस शो में एक ऐसा किरदार भी रहा है, जिसने इस शो को छोड़कर एक फिल्म बनाई थी, जिसके जरिए उसने बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ से टक्कर ली थी.
वो किरदार है इंस्पेक्टर वीरेंद्रा का. ये किरदार आशुतोष गोवारिकर निभाते थे. वो लगभग एक साल तक ही CID का हिस्सा रहे थे. उन्होंने साल 1999 में शो छोड़ दिया था.
जब वो CID का हिस्सा थे उसी समय उन्होंने इस शो के प्रोड्यूसर बीपी सिंह से कहा था कि वो फिल्म बनाने जा रहे हैं. अगर फिल्म चली तो वो वापस नहीं आएंगे. अगर नहीं चली तो फिर से वो शो में वापस आ जाएंगे
आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्म की मीटिंग CID के सेट पर ही करते थे. उनका एक कमरा था, जिसमें शॉट के बीच 8-10 लोगों से मीटिंग होती रहती थी. इस शो को अलविदा कहने के बाद उन्होंने जो फिल्म बनाई थी वो है ‘लगान’
ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जिसमें ब्रिटिश राज की कहानी दिखाई गई थी. आमिर खान लीड रोल में थे. सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म का बजट 25 करोड़ था और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 58.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
जिस दिन ‘लगान’ रिलीज हुई थी, उसी दिन सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ भी आई थी, जो कि ब्लॉकबस्टर हुई थी. ‘गदर’ से क्लैश के बावजूद ‘लगान’ हिट रही थी.