दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई. इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेल चुके खिलाड़ियों पर ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगाई गई. DPL के दूसरे सीजन में दो नई टीमों को शामिल किया गया है. इस तरह अब टीमों की संख्या 8 हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दी थी. आउटर दिल्ली की टीम को 10.6 करोड़ रुपये में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले समूह ने खरीदा है. वहीं न्यू दिल्ली टीम को 9.2 करोड़ रुपये में भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस और क्रेयॉन एडवटाइजिंग लिमिटेड के समूह ने खरीदा है.
ये खिलाड़ी बिकेIPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 38 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
इसके अलावा नीतीश राणा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रुपये में खरीदा है. स्पिनर सुयश शर्मा को आउटर दिल्ली वारियर्स ने 15 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 13 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा प्रिंस यादव को नई दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
यश धुल 15 लाख में बिकेदिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को सेंट्र दिल्ली किंग्स ने 15 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा ललित यादव को पुरानी दिल्ली 6 ने 10 लाख रुपये में खरीदा है. नवदीप सैनी (10 लाख रुपये) को ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने, कुलदीप यादव (10 लाख रुपये) को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने और प्रांशु विजयारन (10.50 लाख) को सेंट्रेल दिल्ली किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
इसके अलावा तेजस्वी दाहिया (13.5 लाख) को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने, कुंवर बिधुरी (5 लाख) साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने, मनी ग्रेवाल (18 लाख) को साउथ दिल्ली किंग्स ने, सार्थक रंजन (12.50 लाख) को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने, वंश बेदी (16 लाख) को पुरानी दिल्ली 6 ने, हितेन दलाल (6.25 लाख) को नई दिल्ली टाइगर्स और शिवम शर्मा (5 लाख) को आउटर दिल्ली वारियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.
ये खिलाड़ी हुए हैं रिटेनDPL 2025 के लिए 8 खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन किया है. इसमें भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हैं. उनको पुरानी दिल्ली 6 ने रिटेन किया है. इसके अलावा हिम्मत सिंह (नई दिल्ली टाइगर्स), हर्षित राना (नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, आयुष बदोनी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज), प्रियांश आर्या (आउटर दिल्ली वारियर्स), अनुज रावत (ईस्ट दिल्ली राइडर्स), आयुष दोदेजा (वेस्ट दिल्ली लायंस) और जोंटी सिंधू (सेंट्रेल दिल्ली किंग्स) को रिटेन किया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है….