संजू सैमसन के साथ 39 करोड़ का बॉडी बिल्डर, सूर्यकुमार यादव ने देखते ही कह दी मजेदार बात
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 07:42 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी. इसके बावजूद टीम के कप्तान संजू सैमसन का महत्व कम नहीं हुआ है. केरल प्रीमियर लीग (KPL) में वो सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके. कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने उनको 26.80 लाख रुपये में खरीदा है. इसके बाद संजू सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दो बॉडी बिल्डर के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया है. ये दोनों बॉडी बिल्डर अमेरिका के जाने माने फिटनेस कोच हैं. इनकी नेटवर्थ 39 करोड़ रुपये से अधिक है.

USA में क्या कर रहे हैं संजू सैमसन?

5 जुलाई को संजू सैमसन को KPL की फ्रेंचाइजी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. अब वो इस टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इसी दौरान संजू ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वो अमेरिका के जाने-माने बॉडी बिल्डर और फिटनेस कोच एनडीओ चैंप और एली चैंपियन के साथ नजर आ रहे हैं. संजू इस समय USA में छुट्टियां बीता रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)

कौन हैं एनडीओ चैंप और एली चैंपियन?

एनडीओ चैंप और एली चैंपियन USA के जाने-माने बॉडी बिल्डर और फिटनेस कोच हैं. इसके अलावा ये एक्टिंग भी करते हैं. ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इनकी नेटवर्थ 39 करोड़ रुपये से अधिक है. इन्हीं दोनों के साथ संजू सैमसन ने फोटो खिंचवाई है और इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. जिस पर सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया है.

सूर्यकुमार यादव ने क्या कमेंट किया?

इस पोस्ट पर टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजेदार कमेंट किया है. जिस पर संजू सैमसन ने भी शानदार जवाब दिया. संजू सैमसन के इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट लिखा, “चेट्टा प्लीज उन्हें अच्छे फिजियो के पास ले जाएं, बहुत सूजन है”. इस पर संजू सैमसन ने लिखा कि “हाहाहा..सूजन जो फिजियो को घायल कर सकती है…”. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन ने T20I में शानदार प्रदर्शन किया है.

संजू सैमसन का सूर्या ने किया था सपोर्ट

पिछले साल साउथ अफ्रीका में ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन ने शानदार शतक ठोक दिया था. इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बहुत आत्मविश्वास दिया है. संजू ने बताया कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्या ने उन्हें अगले सात T20I मैच में ओपनिंग कराने की बात कही थी. संजू ने बताया कि इससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला और खुलकर खेलने की आजादी भी मिली थी. इसके बाद मेरे प्रदर्शन में काफी निखार आया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.