तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा उठा हॉल, नेशनल डिफेंस एकेडमी में अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' को स्टैंडिग ओवेशन
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 09:42 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की है. 18 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लंबे समय से फिल्म की चर्चा हो रही है. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अब खड़कवासला के नेशनल डिफेंस एकेडमी में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है.

नेशनल डिफेंस एकेडमी में ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. फिल्म को वहां स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. इसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी है. फिल्म देखने के बाद वहां लोग किस कदर एक्साइटेड हो गए, उसका नजारा आप वीडियो में देख सकते हैं.

40 साल के करियर का सबसे यादगार पल

वीडियो के साथ अनुपम खेर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने कहा, “नेशनल डिफेंस एकेडमी में ‘तन्वी ग्रेट’ के लिए स्टैंडिंग ओवेशन. अपने 40 साल के करियर में एक एक्टर और एंटरटेनर के तौर ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है. भारत में ‘तन्वी द ग्रेट’ की पहली बार स्क्रीनिंग खड़कवासला के नेशनल डिफेंस एकेडमी में हुई. ये एक ऐसी जगह है, जहां युवा कैडेट्स को सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के ट्रेनिंग दी जाती है.”

STANDING OVATION FOR TANVI THE GREAT AT THE NATIONAL DEFENCE ACADEMY ❤️🇮🇳🇮🇳❤️: In my 40Years of career as an actor/entertainer this has to be the MOST memorable moment of my life! It was the first screening of #TanviTheGreat in India at the #NationalDefenceAcademy, Khadakwasla. A pic.twitter.com/21h9ZjgzwS

— Anupam Kher (@AnupamPKher)

अनुपम खेर ने आगे लिखा, “फिल्म के आखिर में जब माननीय वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह, एनडीए के कमांडेंट ने कैडेट्स से कहा कि वो फिल्म को अपनी इच्छा के अनुसार प्रतिक्रिया दे सकते हैं. एनडीए के हबीबुल्लाह ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट ने मुझे एक सुनहरा पल दिया. मेरे आंखों में जो आंसू थे वो सिर्फ खुशी और आभार के थे.”

किसने निभाया है ‘तन्वी’ का किरदार?

अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें इस फिल्म का भविष्य नहीं पता, लेकिन कल रात फिल्म का वर्तमान चमकते सूरज की तरह था. उन्होंने कहा कि वो पल उनके लिए ब्लॉकबस्टर था. इस फिल्म में तन्वी नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है. उसका सपना इंडिया आर्मी में जाने का है. तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त ने निभाया है. जैकी श्रॉफ, करण टैकर, बोमन ईरानी जैसे बड़े कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.