14 साल की उम्र में मॉडल बन गई थीं ये एक्ट्रेस, बड़े-बड़े सुपरस्टार्स संग लड़ाया इश्क
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 09:42 PM

बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी हसीनाएं हुई हैं जो एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडल हुआ करती थीं. उन्होंने एक्ट्रेस बनने से पहले बतौर मॉडल नाम कमाया था. ये एक्ट्रेस भी मॉडल रह चुकी हैं जो आज हिंदी सिनेमा की कामयाब और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उनका बड़े-बड़े सुपरस्टार से अफेयर रहा है. यहां बात हो रही है जानी-मानी अदाकारा कटरीना कैफ की जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में शानदार सफर तय किया है. विदेशी मूल की ये हसीना सालों पहले छोटी उम्र में ही भारत आ गई थी. उन्होंने यहां काम करना शुरू किया. फिर बॉलीवुड और भारत के रंग में ही रंग गईं. कटरीना ने फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ अफेयर से भी खूब सुर्खियां बटोरी है.

14 की उम्र में बन गई थीं मॉडल

आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि कटरीना ने सिर्फ 14 साल की छोटी उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था. 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में जन्मीं कटरीना कभी स्कूल नहीं गईं. उनका बचपन 18 अलग-अलग देशों में बीता. इस वजह से उन्हें कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिल पाया. कटरीना ने 14 साल की उम्र में हवाई में हुए एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीता था.

सलमान-रणबीर संग लड़ाया इश्क

कटरीना ने कई सालों तक मॉडलिंग की. फिर भारत आईं तो फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया. उन्होंने शुरुआत साल 2003 की फिल्म ‘बूम’ से की, लेकिन वो फ्लॉप रही. हालांकि जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बना ली थी. इस दौरान वो सलमान खान से मिली. दोनों ही कलाकार एक दूसरे पर दिल हार बैठे और उनका अफेयर शुरू हो गया. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम रणबीर कपूर से जुड़ा. रणबीर संग भी उनका रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा लेकिन, इस रिश्ते को भी कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी.

2021 में विकी कौशल से की शादी

सलमान खान और रणबीर कपूर के बाद कटरीना की लाइफ में साल 2019 में मशहूर अभिनेता विकी कौशल की एंट्री हुई. दोनों ने एक दूसरे को करीब दो साल तक डेट किया था, इसके बाद 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शाही अंदाज में शादी रचा ली थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.