चीन की इस कार से अमेरिका भी हैरान, लॉन्च होते ही लगी खरीदारों की लाइन, कीमत Tesla से कम
TV9 Bharatvarsh July 06, 2025 09:42 PM

चीन की टेक कंपनी शाओमी की नई इलेक्ट्रिक कार YU7 SUV (यू7) ने बाजार में आते ही धमाल मचा दिया है. लॉन्च के सिर्फ 18 घंटों के अंदर इस कार की 2.4 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. यह शाओमी की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है, जबकि कंपनी ने अपनी पहली कार SU7 सेडान सिर्फ एक साल पहले लॉन्च की थी.

यू7 के लॉन्च के तीन मिनट के भीतर 2 लाख रिफंडेबल प्री-बुकिंग मिल गई थीं. एक घंटे के अंदर ये आंकड़ा बढ़कर 2.89 लाख हो गया, जिनमें से 2.4 लाख लोगों ने इसे पक्का ऑर्डर में बदल दिया. चीन में बुकिंग के लिए तीन विकल्प थे, जिसमें एक सामान्य प्री-ऑर्डर जो एक हफ्ते में कन्फर्म होता है. एक नॉन-रिफंडेबल इंस्टेंट ऑर्डर और तिसरा “प्रायोरिटी डिलीवरी” विकल्प जो अब उपलब्ध नहीं है. यह जबरदस्त प्रतिक्रिया Xiaomi के लिए बड़ी कामयाबी है, जो अब तक स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जानी जाती रही है.

YU7 का डिजाइन और परफॉर्मेंस

मई 2025 में लॉन्च हुई YU7 SUV का डिजाइन Xiaomi की SU7 सेडान और लग्जरी SUVs जैसे Porsche Macan और Ferrari Purosangue से प्रेरित है. यह कार सिंगल मोटर और डुअल मोटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. बेस मॉडल रियर-व्हील ड्राइव है. डुअल मोटर वर्जन में ऑल-व्हील ड्राइव है, जो कुल 288kW पावर और 528Nm टॉर्क देता है. रियर-व्हील ड्राइव और 96.3kWh बैटरी पैक में 835 किमी तक कीर रेंज है. हालांकि, ये रेंज ऑल-व्हील ड्राइव Pro मॉडल में 760 किमी तक है.

कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार शुरुआती कीमत 253,500 युआन (करीब ₹30 लाख) है, जो चीन में Tesla Model Y की शुरुआती कीमत से लगभग 10,000 युआन कम है. इससे यह मिड-प्रीमियम EV SUV कैटेगरी में एक दमदार विकल्प बनती है. दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi की SU7 कार को चीन के बाहर भी सराहना मिल रही है. Ford के CEO Jim Farley ने कहा है कि वह अमेरिका में आयात की गई SU7 चला रहे हैं और उन्होंने इसकी परफॉर्मेंस और क्वालिटी की तारीफ की है. इस तरह Xiaomi अब इलेक्ट्रिक व्हीकल रेस में तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इसका अगला लक्ष्य है पूरी दुनिया है,

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.