क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप Google खोलें और वहां Google की जगह आपका खुद का नाम लिखा हो? अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे पॉसिबल हो सकता है. लेकिन ये अब आसानी से हो सकता है. आप आसान और मजेदार तरीके से गूगल की जगह अपना नाम लिख सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी हैक या कोडिंग की जरूरत नहीं है. आपको बस एक छोटी सी ट्रिक का फॉलो करना होगा. इसके बाद आपकी सर्च में गूगल के जगह आपका नाम आएगा. My Google Doodle नाम का एक Chrome Extension इस्तेमाल करना है. यहां हम आपको बताएंगे कि ये ट्रिक कैसे काम करेगी.
My Google Doodle क्या है?My Google Doodle एक Google Chrome Extension है. इसका काम है Google के होमपेज पर जो Google लिखा होता है, उसे आपके चाहे गए नाम या शब्द से बदल देना या उसकी थीम को आपके हिसाब से सेट करना है. आप इसमें अपना नाम, अपने पापा-मम्मी का नाम, या कुछ भी स्पेशल लिख सकते हैं और वो Google की जगह दिखेगा.
ये ट्रिक कैसे काम करती है? स्टेप बाय स्टेप प्रोसेसये सिर्फ आपके ब्राउजर में काम करता है, मतलब सिर्फ आपके कंप्यूटर पर शो होता है. इसका इंटरनेट पर कोई खतरा या वायरस नहीं है, लेकिन फिर भी ऑफिशियल एक्सटेंशन ही इंस्टॉल करें. ये बदलाव केवल दिखावट का है, Google का असली फंक्शन वैसा ही रहेगा.