वृक्षारोपण अभियान में एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे: डीएम
Udaipur Kiran Hindi July 07, 2025 04:42 AM

जौनपुर ,06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 09 जुलाई को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विषयवस्तु पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान में एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे।

जनपद में लगभग 5495000 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 09 जुलाई को प्रभारी मंत्री के द्वारा विकासखंड सुईथाकला के गांव कम्मरपुर में लगभग 5000 पौधे लगाए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।जिसके क्रम में रविवार को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित को सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में लगे उप जिलाधिकारी शाहगंज कुणाल गौरव, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रवेश सिंह सहित अन्य का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग मनोयोग से कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, डीएफओ प्रोमिला, एसडीओ सरफराज, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.