बंगाईगांव रिफाइनरी ने स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत निकाली प्रभात फेरी
Udaipur Kiran Hindi July 07, 2025 04:42 AM

बंगाईगांव (असम), 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल की बंगाईगांव रिफाइनरी ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ के सफल आयोजन के तहत आज ढालीगांव में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के बीच स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रभात फेरी का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, नयन कुमार बरुवा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस जागरूकता रैली में इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिकारीगण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और डीजीआर के जवानों के साथ-साथ रिफाइनरी के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रभात फेरी के दौरान, प्रतिभागियों ने स्वच्छता के नारे लगाए और प्लेकार्ड्स प्रदर्शित किए, जिससे आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा सके।

बंगाईगांव रिफाइनरी ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2025’ के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जो स्वच्छ भारत अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह प्रभात फेरी इसी श्रृंखला का एक हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक बदलाव लाना है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.