'मैं मराठी नहीं बोलता, महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं…' भाषा विवाद के बीच ठाकरे बंधुओं को निरहुआ का चैलेंज
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 04:42 AM

भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भाषा विवाद के बीच ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती है, वो भोजपुरी बोलते हैं. अगर हिम्मत है तो भोजपुरी बोलने के कारण उन्हें महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं.

महाराष्ट्र में व्यापारियों के मराठी न बोल पाने के कारण उनके साथ मारपीट हुई थी. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ये मामला काफी गर्मा गया था. बीते रोज इस मामले पर राज ठाकरे का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि मराठी तो बोलना ही होगा. उसी के बाद निरहुआ का ये बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा, “मैं खुली चुनौती दे रहा हूं. मैं मराठी नहीं बोलता हूं. मैं भोजपुरी बोलता हूं. मैं महाराष्ट्र में ही रहूंगा. आप गरीब लोगों को क्यों निकाल रहे हैं. अगर हिम्मत है तो मुझे बाहर निकालें. मैं चैलेंज कर रहा हूं.”

देश की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश- निरहुआ

निरहुआ ने ये भी कहा, “हमारे देशी की सुंदरता भाषाओं की विविधता है और अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से रह रहे हैं. आप इस सुंदरता को खत्म करना चाहते हैं.”

निरहुआ पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता यशस्वी किलेदार ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो महाराष्ट्र का दौरा करें. यशस्वी किलेदार ने ये भी कहा कि उन्हें अपने चैलेंज के बारे में मालूम पड़ जाएगा और MNS कार्यकर्ता गालों पर तमाचा मारेंगे.

भाषा विवाद पर राज ठाकरे का बयान

भाषा विवाद के बीच बीते दिन राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे, दोनों भाइयों ने 20 साल बाद एक साथ मंच शेयर किया. उस दौरान राज ठाकरे ने कहा कि मराठी तो बोलना ही होगा. जो लोग भी ऐसा करने में नाटक करते हैं, उनके कान के नीचे बजाओ. मराठी न बोलने को लेकर व्यापारियों के साथ जो मारपीट हुई थी उसपर राज ठाकरे ने कहा कि बिना वजह किसी को मत पीटो, लेकिन अगर कोई नाटक करे तो उसके कान के नीचे दो. अगली बार जब किसी को मारे तो उसका वीडियो मत बनाओ.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.