ब्रूक पर लगा ब्रेक! आकाश दीप की घातक गेंद का कहर, इंग्लैंड के स्टार का खेल हुआ खत्म- VIDEO
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 04:42 AM

इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 23 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रूक को टीम इंडिया के लिए जल्द आउट करना बहुत ही जरूरी था और आकाश दीप ने विकेट लेकर इस काम को बखूबी अंजाम दिया. उनकी घातक गेंद को इंग्लिश बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए.

आकाश दीप की गेंद के आगे बेबस हुए ब्रूक

मैच के आखिरी दिन रविवार 6 जुलाई को इंग्लैंड की दूसरी पारी का 22वां ओवर लेकर आए आकाश दीप ने घातक इनस्विंग गेंद फेंकी. ब्रूक इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील की और उन्होंने तुरंत उंगली उठा दी. सभी खिलाड़ी उत्साहित हो गए. लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी ने रिव्यू की मांग की. रिव्यू टीम इंडिया के पक्ष में गया और उन्होंने ब्रूक को वापस पवेलियन की राह दिखाई.

One wicket leads to another! 🙌🏻

Akash Deep is on 🔥 as he traps #HarryBrook in front & half of the English side is back in the hut! 👊🏻

1-1 on the cards? 𝙮𝙚𝙝 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞! 👊🏻😎#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 5 | LIVE NOW on #JioHotstar… pic.twitter.com/FdMUwYxChf

— Star Sports (@StarSportsIndia)

आकाश दीप ने इस मैच में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट हासिल किए थे. पहली पारी में युवा तेज गेंदबाज ने बेन डकेट और ऑली पोप को लगातार दो गेंद पर आउट किया था जबकि हैरी ब्रूक का विकेट भी उन्होंने लिया था. इसके बाद आकाश ने क्रिस वोक्स को वापस पवेलियन की राह दिखाई थी. इस पारी में भी उन्होंने बेन डकेट और ऑली पोप का विकेट चटकाया है जबकि जो रूट को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया है.

दूसरे टेस्ट में क्या हुआ?

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरी पारी को टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित कर दिया था. दूसरी पारी में गिल के अलावा ऋषभ पंत ने 65 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने 69 रन का नाबाद योगदान दिया. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो उसमें नाकाम रही और टीम इंडिया ने 336 रन से जीत दर्ज कर ली.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.