टीम इंडिया ने अब भेदा एजबेस्टन का किला, 58 साल बाद जीत के साथ इंग्लैंड का गुरूर किया चकनाचूर
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 04:42 AM

किसी टीम का घमंड कैसे तोड़ा जाता है, ये युवाओं से भरी भारतीय क्रिकेट टीम से सीखा जा सकता है. करीब साढ़े चार साल पहले गाबा में ऑस्ट्रेलिया का गुरूर चकनाचूर करने वाली टीम इंडिया ने अब इंग्लैंड को भी आईना दिखा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा और कम अनुभवी टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 336 रन के भारी-भरकम अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 58 साल के लंबे इंतजार के बाद एजबेस्टन के मैदान पर पहली बार जीत दर्ज कर ली. साथ ही गिल की कप्तानी में भी टीम इंडिया का खाता खुल गया.

एजबेस्टन में पहली बार मिली जीत

बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में टीम इंडिया ने 1967 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था लेकिन तब से लेकर 2025 के इस मैच से पहले तक उसे कभी जीत नहीं मिली थी. टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले 8 में से 7 मैच गंवाए थे, जबकि 1986 में एक टेस्ट ड्रॉ किया था. बड़े-बड़े सितारों, दिग्गज खिलाड़ियों और धाकड़ कप्तानों के बावजूद टीम इंडिया एजबेस्टन का किला नहीं भेद पाई थी. मगर नए कप्तान शुभमन गिल और कई सितारों के बिना इस मैच में उतरी टीम इंडिया ने ये कमाल आखिर कर दिखाया. इस जीत ने टीम इंडिया की ब्रिसबेन में 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत की यादें ताजा कर दी.

आकाश के आगे इंग्लैंड का सरेंडर

रविवार 6 जुलाई को टेस्ट मैच के आखिरी दिन हर किसी के जहन में बस यही सवाल था- कहीं बारिश टीम इंडिया की जीत पर पानी तो नहीं फेरेगी? दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश होने लगी, जिसके कारण गेम वक्त पर शुरू नहीं हो सका. ऐसे में ये डर सताने लगा था कि जीत हाथ से फिसल जाएगी. मगर जैसे ही शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू हुआ तो उसके बाद टीम इंडिया की जीत के साथ ही इसका अंत हुआ. दूसरी पारी में इंग्लैंड के पतन की शुरुआत करने वाले स्टार पेसर आकाश दीप ने अपना कहर बरपाया और पहले सेशन में ही ऑली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट चटका दिए.

इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ एक अच्छी साझेदारी करते दिखे लेकिन लंच से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश कप्तान को पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद तो बस यही इंतजार था कि आखिरी विकेट कब आएगा. दूसरे सेशन में टीम इंडिया को सिर्फ 4 विकेट की जरूरत थी लेकिन इस दौरान जेमी स्मिथ ने एक तरफ से हमला जारी रखा. मगर पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रिस वोक्स को और फिर आकाश ने स्मिथ का विकेट चटका दिया. स्मिथ लगातार दूसरे शतक से चूक गए लेकिन आकाश ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल पूरा किया. पारी का आखिरी विकेट भी आकाश को मिला, जिन्होंने ब्रायडन कार्स को पवेलियन लौटाकर इंग्लैंड को सिर्फ 271 रन पर ढेर कर दिया.

आकाश दीप ने रचा इतिहास

इस जीत के साथ ही 5 टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था. वहीं एजबेस्टन में टीम इंडिया टेस्ट मैच जीतने वाली पहले एशियाई टीम भी बन गई है. वहीं पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और इस तरह इंग्लैंड की जमीन पर एक मैच में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. संयोग से उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1986 में इसी मैदान पर ये कमाल किया था. साथ ही इस जीत ने WTC की नई साइकल में टीम इंडिया का खाता भी खोल दिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.