जींद : भाजपा जिलाध्यक्ष ने रैली को लेकर की कार्यकर्ताओं की ली बैठक
Udaipur Kiran Hindi July 07, 2025 05:42 AM

जींद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल ने 19 जुलाई को होने वाली रैली को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में भाजपा परिवार के साथ राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 125वें बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण किया।

जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मां भारती के वो सपूत थे, जिन्होंने राष्ट्र की एकता को अपने जीवन का ध्येय बनाया और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके बलिदान को संकल्प बनाकर मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा कर जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाया और एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान का सपना साकार किया।

19 जुलाई को होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली की ऐतिहासिक रैली के लिए सभी कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नंदगढ़ गांव में पहुंचे और गांवों से कार्यकर्ता ग्रामीणों को रैली में लेकर आएं ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में पता चल सके। इस अवसर पर जिला प्रभारी मदनलाल गोयल, नपा चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा, जुलाना भाजपा प्रत्याशी कैप्टेन योगेश बैरागी, भाजपा नेत्री एडवोकेट डा. पुष्पा तायल, सत्यवान खटकड़ आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.