'उसे कैंसर है, चेहरा याद आ रहा था'… आकाश दीप ने कौन सा दर्द दिल में छुपाकर एजबेस्टन में रचा इतिहास?
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 06:42 AM

टीम इंडिया ने आखिर वो कमाल कर ही दिया, जो पिछले 58 साल में एक बार भी नहीं हो सका था. टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच में शिकस्त दे दी. टीम इंडिया की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने. इस टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी करने वाले आकाश ने मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा. मगर इस जीत के बाद आकाश ने जो खुलासा किया, उसने उनके प्रदर्शन को और भी खास बता दिया. आकाश ने बताया कि उनकी बहन कैंसर से जूझ रही हैं और ये जीत उनके लिए ही थी.

कैंसर से जूझ रही बहन को करते रहे याद

टीम इंडिया की जीत के बाद आकाश दीप ने टीम इंडिया के अपने सीनियर और इंग्लैंड में कई टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा के साथ एक खास इंटरव्यू में ये खुलासा किया. आकाश ने कहा कि उनकी बहन पिछले 2 महीनों से कैंसर से जूझ रही है और मैच के दौरान वो बार-बार उन्हें ही याद कर रहे थे. आकाश ने कहा, “मैंने अभी तक ये किसी को नहीं बताया. मैं ये जीत अपनी बहन को समर्पित करना चाहता हूं. वो पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है.”

उन्होंने आगे राहत जताई कि फिलहाल उनकी बहन थोड़ा ठीक हैं. आकाश दीप ने कहा, “वो अभी थोड़ा ठीक है, थोड़ा स्थिर है. वो मेरे प्रदर्शन से सबसे ज्यादा खुश होगी. वो पिछले दो महीनों में मानसिक तौर पर बहुत कुछ झेल चुकी है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तो उसका ही चेहरा याद आ रहा था. मैं उसके चेहरे पर खुशी लाना चाहता था. ये जीत मैं उसे डेडिकेट करता हूं.”

एजबेस्टन में आकाश ने रचा इतिहास

रविवार 6 जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 271 रन पर ढेर कर दिया और 336 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. आकाश दीप ने आखिरी दिन 4 विकेट हासिल किए और इस तरह पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे और इस तरह 10 विकेट लेकर उन्होंने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वो इंग्लैड में एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.