किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे ज्यादा जरूरी होती है, इसलिए वो उसे अपनी मेहनत की कमाई से ऐसा बनाता है कि लोग बस उसे देखते रह जाएं. कई तो ऐसे हैं जो अपने जीवनभर की कमाई को उसमें फूंक देते हैं. जिससे उनका घर देखने-दिखाने वाला हो जाए. ऐसे ही एक घर का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने अपने घर को इस तरीके से तैयार किया है. जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि भाई किसने तैयार किया ये मुजस्मा!
भारत में घरों के डिजाइन बेहद कमाल के होते हैं, लेकिन कई दफा लोग ऐसे घर बना लेते हैं. जिसे देखने के बाद लोग एकदम से सोच में पड़ जाते हैं. ऐसे ही एक घर का वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के खगड़िया का है. जहां एक ऐसा चिपटा हुआ घर बनाया. जिसे देखने के बाद आप भी इंजीनियर को सलाम करेंगे.
यहां देखिए वीडियोबिहार के खगड़िया में गजब का अजूबा घर बना दिया है इसमें आदमी कैसे रहेगा 😂 pic.twitter.com/OaYrOnZcwA
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila)
वायरल हो रहा ये वीडियो 5 मंजिला इमारत है. अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि AC की आउटडोर यूनिट और डिश की छतरी लगी दिख रही है. हालांकि इस घर की चौड़ाई इतनी है कि एक आदमी दोनों हाथ भी ठीक से ना फैला पाए. यही कारण है कि ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी है कि यह यकीनन कोई मकान है या फिर अधूरी इमारत है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @ChapraZila नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है भाई ने अपनी बची-कुची जमीन पर ये घर बनाया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह का भाई ने जो बनाया है उसे 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि भाई ठेकेदार तगड़ा पकड़ा होगा.