एक बाइक पर चार सवारी, हाईवे पर लिया टर्न… तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा; 4 की मौत
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 06:42 AM

सड़कों पर सुरक्षित चलने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जाते हैं. जिसमें लोगों को हेलमेट लगाने के साथ ही अधिकतम दो लोगों को मोटरसाइकिल से यात्रा करने की बात कही जाती है. हालांकि शहर में ऐसे भी लोग हैं जो इन जागरूकता और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक ही बाइक पर चार-चार लोग बैठकर यात्रा करते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें कभी-कभी बड़ी कीमत देकर चुकाना पड़ता है. ऐसा ही कुछ गाजीपुर गोरखपुर हाईवे पर भी हुआ जब एक ही बाइक पर सवार चार लोग मऊ के बनदेवी से दर्शन पूजन कर वापस आ रहे थे. अचानक से उनकी बाइक एक चार पहिया वाहन से टकरा गई. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र पाल की मां, बहन और अन्य रिश्तेदार एक ही बाइक पर सवार होकर एक छोटी बच्ची के साथ मऊ जनपद के वनदेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दर्शन करने के बाद वापसी में अपने गांव से पहले नसीरपुर बेलवा हाईवे के पास जैसे ही हाईवे को क्रॉस करने के लिए बाइक को मोड़ा उसी समय गोरखपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन तेज गति में आ रही थी. चार पहिया वाहन की बाइक से ऐसी टक्कर हुई कि बाइक करीब 100 मीटर दूर तक घसीटती हुई चली गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई वैसे ही हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल कार को रुकवाया.

वन देवी मंदिर से लौटते वक्त हुआ हादसा

पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि बाइक पर सवार ये लोग कहां के हैं. बाद में पता चला कि यह सभी लोग पास के ही नसीरपुर गांव के रहने वाले हैं जो वन देवी मंदिर दर्शन करने गए थे. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को अपने साधनों से मेडिकल कॉलेज गाजीपुर भिजवाए. जहां पर तीन लोग चंद्र ज्योति देवी निवासी नसीरपुर, अस्मिता पाल उम्र दो वर्ष और संजीत पाल उम्र 26 वर्ष को डॉक्टर ने तत्काल मृत घोषित कर दिया. वहीं इसी हादसे में कुंती पाल उम्र 50 साल गंभीर रूप से घायल थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया. वाराणसी जाते समय रास्ते में इनकी भी मौत हो गई.

परिवार के पास पहुंचे जनप्रतिनिधि

क्षेत्रीय ग्राम प्रधान पति कमलेश यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव और क्षेत्रीय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने का काम किया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. वहीं घटना की जानकारी होने पर जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार सदर के साथ ही उप जिलाधिकारी मनोज पाठक भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक कर्मचारी और तहसीलदार सदस्य घटनाक्रम के बारे में जानकारी लिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.