मेट्रो सरकार द्वारा इसलिए बनवाई गई थी ताकि यात्री आराम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाए. हालांकि सोशल मीडिया के आने के बाद से ये चीज सिर्फ यात्रा का साधन नहीं बल्कि रीलबाजों का अड्डा बन चुका है. जिससे जुड़े वीडियो आए दिन लोगों के बीच आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़की ने यात्रियों से भरी मेट्रो में ऐसा डांस किया. जिसे देखने के बाद लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया और लोगों के बीच आते ही मामला वायरल हो गया.
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि यहां आए दिन डांस से जुड़े वीडियो लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए एक लड़की दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए रील बनवा रही है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. जैसे कोई इसे हिम्मत वाला कह रहा है तो वहीं कोई इसे बिंदास लड़की का टैग दे रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो इसे अश्लीलता बता रहे हैं.
यहां देखिए वीडियोमेट्रो वालों के मजे हैं ₹40 में यात्रा के साथ शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है pic.twitter.com/fs8q0XEvwL
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती मेट्रो कोच में मजे से ठुमके लगाती नजर आ रही है. अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए उसने वेस्टर्न स्टाइल के चटक कपड़े पहने हैं और अन्य यात्रियों के सामने बिंदास होकर नाचते दिखाई दे रही है. उसके अंदाज को देख समझ आ रहा है कि वो मेट्रो में यात्रा करने के लिए नहीं बल्कि अपनी डांस परपरफॉर्मेंस के लिए रखा गया है. इस नजारे को देख जहां कुछ लोग लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो लड़की के इस वीडियो को शूट कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर ranjeetraiderr15 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस लड़की को मेट्रो से बैन कर देना चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि आजकल लोग मेट्रो में लोग सफर करने थोड़ी आते हैं.