तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स अपने खिताब को डिफेंड करने में नाकाम रही. इस टीम को TNPL 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 6 जुलाई को खेले फाइनल मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स को तिरुपुर की टीम ने 118 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी जीत के साथ ही तिरुपुर की टीम पहली बार TNPL की चैंपियन बनी है. इस टीम को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका उसके 24 साल के ओपनर तुषार रहेजा की रही है, जिन्होंने लीग में 32 छक्के मारे हैं.
तिरुपुर के ओपनर्स ने जोड़े 121 रनTNPL 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर डिंडीगुल ड्रैगन्स से पहले तिरुपुर को बल्लेबाजी के लिए उतारा. तिरुपुर के दोनों ओपनर- अमित सात्विक और तुषार रहेजा- ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े. अमित सात्विक ने 34 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए. जबकि 24 साल के तुषार रहेजा ने 10 छक्के-चौके उड़ाते हुए 46 गेंदों में 77 रन ठोके.
102 रन पर सिमटी अश्विन की टीम, 118 रन से हारी फाइनलदोनों ओपनर की दमदार पारी की बदौलत तिरुपुर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाए. जवाब में 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम सिर्फ 102 रन पर ही सिमटकर रह गई. वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. इस तरह डिंडीगुल ड्रैगन्स TNPL में अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई.
32 छक्के जड़े… 24 साल के इस बल्लेबाज जैसा कोई नहीं!डिंडीगुल ड्रैगन के खिलाफ TNPL 2025 के फाइनल में तिरुपुर की जीत के हीरो 24 साल के तुषार रहेजा बने. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, सिर्फ फाइनल में ही अपनी टीम को जिताने में तुषार का योगदान नहीं रहा. बल्कि वो इस पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. तुषार रहेजा ने TNPL 2025 में खेले 9 मैचों में 32 छक्कों के साथ 61 की औसत से 488 रन बनाए हैं. वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सीजन में 30 से ज्यादा छक्के मारे हैं और 450 से ज्यादा रन बनाए हैं. तुषार के इसी दमदार खेल का असर है कि उनकी टीम TNPL की नई चैंपियन बनी है.