MLC 2025: हारकर भी जीत गई ये टीम! खेलेगी एलिमिनेटर, प्लेऑफ की 4 टीमें तय
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 04:42 PM

अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट के आखिरी ग्रुप मैच में सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न की टीम हारकर भी जीत गई. कहने का मतलब ये कि उसे जो हार मिली, उससे उसकी सेहत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. ऐसे इसलिए क्योंकि उसने अपने प्लेऑफ का टिकट पहले ही कटा लिया था. MLC 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के जरिए 11 रन से हराया. MLC के इस सीजन में ये लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की दूसरी जीत रही. बेशक, उसने अपने सफर का अंत MLC 2025 में जीत के साथ किया, मगर ये जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाने को काफी नहीं रही. यही वजह रही कि उससे हारकर भी सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न अब प्लेऑफ में एलिमिनेटर खेलती दिखेगी.

MLC 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल

अब सवाल है कि प्लेऑफ के एलिमिनेटर में पहुंची सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न का सामना वहां किससे होगा? ये मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न की टक्कर मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क से होगी. इस एलिमिनेटर मैच से पहले 8 जुलाई को क्वालिफायर 1 होगा, जिसमें लीग के पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमें- वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सस सुपर किंग्स भिड़ती दिखेंगी. क्वालिफायर 2 मुकाबला 11 जुलाई को होगा, जिसमें क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता से होगा. जबकि 13 जुलाई को MLC 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

11 रन से आखिरी ग्रुप मैच हारी सैन फ्रैंसिस्को

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स ने अपने ओपनर आंद्रे फ्लेचर के शतक के दम पर 19 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस से सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न को 19 ओवर में 245 रन का टारगेट मिला. मगर ये टीम 18.5 ओवर में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 11 रन से मुकाबला हार गई.

ग्रुप स्टेज पर खेले 10 मैचों में ये लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की दूसरी जीत रही. वहीं सैन फ्रैंसिस्को ने ग्रुप स्टेज पर खेले 10 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की की है .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.