हरियाणा में तेजी से बनेगा FNG एक्सप्रेसवे, NCR के इन शहरों से तेज होगी कनेक्टिविटी Greenfield Expressway Project – अभी पढ़ें ये खबर
Rahul Mishra (CEO) July 07, 2025 08:27 PM

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. यह 950 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक्सप्रेसवे न केवल फरीदाबाद की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा, बल्कि जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की रफ्तार को भी स्पीड देगा.

मंत्री रणबीर गंगवा ने दी बड़ी जानकारी

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को फरीदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) को सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि रुकी हुई परियोजनाओं को जल्द मंजूरी मिल सके.

एफएनजी और एलिवेटेड ब्रिज को भी मिलेगी स्वीकृति

मंत्री ने साफ किया कि एफएनजी के अलावा फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम दिशा को जोड़ने वाले एलिवेटेड पुल की योजना पर भी काम होगा. सरकार चाहती है कि इन परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी मिलकर विकास की रफ्तार बढ़े.

टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

प्रेस वार्ता के बाद आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कागजी अड़चनों को दूर करके टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि एफएनजी प्रोजेक्ट की फाइल सरकार को भेजी जा चुकी है और इसके रूट का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है.

यमुना पर बनेगा 650 मीटर लंबा पुल

एफएनजी परियोजना के तहत यमुना नदी पर 650 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा. इसकी लागत दोनों राज्यों—उत्तर प्रदेश और हरियाणा—के बीच आधी-आधी बांटी जाएगी. यह पुल फरीदाबाद और नोएडा को सीधे जोड़ेगा, जिससे यात्रा में समय की भारी बचत होगी.

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जो जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य रूट है, उस पर भी 45% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फरीदाबाद के सेक्टर-65 के सामने इंटरचेंज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जहां गार्डर और स्लैब डाले जा रहे हैं.

आगरा नहर पर भी फ्लाईओवर का काम जारी

आगरा नहर पर फ्लाईओवर के लिए पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब जल्द ही वहां गार्डर डालने का कार्य शुरू होने वाला है. यह फ्लाईओवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को और अधिक सुगम बनाएगा.

दिसंबर तक हरियाणा में 5000 किलोमीटर सड़कें दुरुस्त होंगी

मंत्री गंगवा ने यह भी कहा कि हरियाणा में सड़क नेटवर्क को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए दिसंबर 2025 तक 5000 किलोमीटर लंबाई में सड़कों पर नया कारपेट बिछाया जाएगा. इस कार्य में गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

जनता को होगा सीधा फायदा

इन सभी योजनाओं का सीधा लाभ हरियाणा के नागरिकों को मिलेगा. बेहतर सड़कों और एक्सप्रेसवे की बदौलत यातायात आसान होगा, आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और विकास की रफ्तार तेज होगी.

एफएनजी और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे गेमचेंजर

इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद फरीदाबाद की दिल्ली-NCR से कनेक्टिविटी अभूतपूर्व रूप से सुधरेगी. इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि औद्योगिक और रियल एस्टेट निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.