फरीदाबाद में ट्रक की टक्कर से नाबालिग की मौत, बाल-बाल बचा पिता
Udaipur Kiran Hindi July 07, 2025 09:42 PM

फरीदाबाद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ क्षेत्र के सुनपेड़ गांव में सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग लडक़े की मौत हो गई। वहीं पिता ने कूद कर अपनी जान बचाई। बाप-बेटा बाइक पर रोजाना की तरह अपने चाय-नाश्ते के ढाबे को खोलने के लिए जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय धीरज अपने पिता करतार के साथ तडक़े बाइक पर अपने चाय-नाश्ते के ढाबे को खोलने के लिए जा रहा था। बाइक धीरज के पिता चला रहे थे। जैसे ही दोनों गांव से निकलकर सुनपेड़ कट के पास पहुंचे, तभी शाहपुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक से टकरा मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धीरज ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता को हल्की चोटें आईं। हादसे के वक्त पिता ने तुरंत बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन धीरज को संभलने का मौका नहीं मिला और वह ट्राले की चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मृतक धीरज अपने पिता के साथ शाहपुरा-सुनपेड़ रोड पर स्थित ढाबे के काम में सहायता करता था और रोजाना सुबह जल्दी ढाबा खोलने के लिए घर से पिता के साथ निकलता था। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बाप-बेटे काम पर जा रहे थे। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि धीरज की उम्र 17 वर्ष है और दसवीं क्लास का छात्र है जो शाहपुर गांव की सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई करता था। परिवार में टोटल माता-पिता के साथ चार सदस्य हैं यह तीन भाई थे, लेकिन एक बड़े भाई की पहले ही किसी कारणवश मृत्यु हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.