एक तरफ जहां हमारे देश में गुरू को भगवान मानते है तो वहीं दूसरी तरफ एक टीचर पर हमले का मामला सामने आया है। बिहार के गया में पीड़ित टीचर को छात्र के परिजनों ने लाठी-डंडें बरसाए। जिसमें टीचर को काफी गंभीर चोटें आईं। टीचर की बस ये गलती थी कि उन्होंने छात्र को होमवर्क ना करने पर डांटा था। बस फिर क्या था अगले दिन छात्र के परिवार वालें लाठी-डंड़ा लेकर स्कूल पहुंच गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला गया जिले के शहवाजपुर स्थित मध्य विद्यालय का है। शनिवार को स्कूल में टीचर पर एक छात्र के परिजन लाठी-डंडों से हमला करने लगे। ये वहीं छात्र था जिसको बीते दिन होमवर्क न करने पर टीचर ने डांटा था। टीचर की पहचान राकेश रंजन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। बता दें कि टीचर का बचाव करने आए अन्य टीचर्स को भी छात्र के परिजनों ने नहीं छोड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टीचर राकेश ने केवल छात्र को ये कहा था कि पढ़ाई में लापरवाही ना बरतें। साथ ही होमवर्क समय पर करें। लेकिन अफसोस इस सामान्य बात को छात्र के परिवार वालों को अपमान के रूप में ले लिया। परिवार वालें बिना कुछ सुने-समझे टीचर पर टूट पड़े। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल घायल टीचर्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है।