उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि सरकार ने कांवड़ियों के लिए क्या किया है? साथ ही साथ उन्होंने दावा किया है कि उनकी सरकार आएगी तो कांवड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाया जाएगा. यही नहीं, अखिलेश यादव ने वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
सपा प्रमुख ने कहा कि योगी सरकार बताए कि उसने कांवड़ियों क्या इंतजाम किया है? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 20 साल के कार्यकाल में कांवड़ियों को लेकर कोई सुरक्षित कॉरिडोर नहीं बना सकी. दोनों सरकारें 20 साल का जवाब दें. उन्होंने कहा कि सपा सरकार आएगी तो कांवड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाएंगे और ऐसा कॉरिडोर बनेगा जिससे ट्रैफिक बाधित नहीं होगा, दुकाने भी चलेंगी और कांवड़ियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
वृंदावन कॉरिडोर है कूड़े और गंदगी का अंबारअखिलेश यादव ने वृंदावन कॉरिडोर को लेकर कहा कि वृंदावन में कूड़े और गंदगी का अंबार है. वृंदावन की गलियां रास्ता नहीं, हमारी आस्था हैं. लेकिन बीजेपी सरकार ने कांवड़ियों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि पूरे यूपी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो चुका है. नालों की गंदगी नदियों में जा रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि मथुरा वृंदावन बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बीजेपी की नजर रहती है जमीन परसपा प्रमुख ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की नजर हमेशा जमीन पर रहती है. फिर चाहे वह कॉरिडोर बनाना हो या कुछ और. यही खेल उन्होंने अयोध्या के कॉरिडोर बनाने में खेला. उन्हें यह नहीं पता कि चौड़ीकरण से व्यवस्था नहीं बनती. सड़कें चौड़ी करने से बेहतर है मैनेजमेंट बेहतर करें. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी नाले पर रिवर फ्रंट बन रहा हो. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सब कुछ संभव है. वह नाले पर रिवर फ्रंट बना रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी महा भ्रष्टाचारी है. वह अपने लोगों को खुश करने के लिए गरीबों से पैसे लूटती है. बहुत सालों से रह रहे अयोध्यावासियों को भी उन्होंने बाहर फेंक दिया.
सरकार बदली तो घोटाले की जांच होगीसपा प्रमुख ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार आएगी, तो मुआवजा घोटाले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितने घोटाले किए होंगे, सबको उजागर किया जाएगा. बिहार चुनाव से इसकी शुरुआत की जाएगी. सपा प्रमुख ने कहा कि जब सपा की सरकार आएगी तो कांवड़ियों के लिए एक अलग कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे कांवड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
केवल कपड़े पहनने से कोई बाबा नहीं बन जातासपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ पर निशाने साधते हुए कहा कि केवल कपड़े पहनने से कोई व्यक्ति बाबा या सनातनी नहीं हो जाता. सनातनी वहीं होता है जिसके अच्छे विचार होते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि अन्याय करने वाले कभी सनातनी नहीं हो सकते, सच्चा रास्ता ही धर्म का रास्ता है. जो लोग बच्चे से राजनीति करवाते हैं, वह किस तरह सतानती हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में बच्चों से राजनीति कराई जा रही है. हमने मदद की पेशकश की तो बच्ची से हमें बुरा कहलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के डीएम से कहना चाहूंगा की सियासत बड़ों का खेल है, इसमें बच्चों को न शामिल किया जाए.