मीरजापुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के संगठन बजरंग दल एक से सात जुलाई तक सेवा सप्ताह के अतंर्गत पौधरोपण और स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में साेमवार काे नगर व सिटी प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पौधरोपण और स्वच्छता कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।इस दौरान आम, अमरूद, नीम, पीपल, बरगद और आंवला जैसे औषधीय पौधे लगाए गए। साथ ही मंदिर परिसरों की सफाई, सेवा बस्तियों में सेवा कार्य तथा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश में सेवा सप्ताह को निष्ठा और समर्पण के साथ मना रहे हैं। यह केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प है। वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करते हैं और बजरंग दल इन पौधों की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी निभाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना है। आयोजकों ने आमजन से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लें। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक, विभाग संयोजक प्रवीण मौर्या, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन, भग्गू और शोभित पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा