साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रनों की पारी खेली, वो नाबाद रहे और हैरानी की बात ये है कि उन्होंने लंच ब्रेक के बाद पारी डिक्लेयर कर दी. इस तरह वियान मुल्डर 400 रन बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. उनके पास 400 रन बनाने का पूरा मौका था, उनके पास मौका था कि वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दें लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम के लिए पारी घोषित करने का फैसला किया. वियान मुल्डर 400 रन तो नहीं बना सके लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे.
वियान मुल्डर का वर्ल्ड रिकॉर्डदरअसल वियान मुल्डर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वियान मुल्डर ने महज 324 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 402 गेंदों में 350 रन बनाए थे. मतलब वियान मुल्डर एकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में 350 रन ठोक दिए हैं.
टेस्ट में सबसे तेज 350 रनों की रेस में कौन-कौनटेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 350 से ज्यादा रनों की पारी खेली है. जिसमें सबसे तेजी से ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी वियान मुल्डर हैं. दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं. तीसरा स्थान ब्रायन लारा का है. उन्होंने 494 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था. 1994 में लारा ने 510 गेंदों में 350 रनों की पारी खेली थी. साल 2006 में महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 534 गेंदों में 350 रन पूरे किए थे. गैरी सॉबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 557 गेंदों में 350 रन बनाने का कारनामा किया था.