बेन स्टोक्स का अपने ही देश में बना मजाक, भारत से हार के बाद मचा बवाल
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 11:42 PM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर आलोचनाओं के घेरे में हैं. भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की करारी हार के बाद स्टोक्स की कप्तानी, बल्लेबाजी और रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने स्टोक्स के पिछले दो साल के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई है, इतना ही नहीं, उन्होंने हार के बाद एक ऐसा बयान दिया, जिसका लेकर वह अपने ही देश में घिर गए हैं.

बेन स्टोक्स का अपने ही देश में बना मजाक

दरअसल, बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में मिली हार के बाद पिच पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया, विकेट वैसा नहीं रहा जैसा हमने खेला. यह शायद भारत के लिए ज्यादा अनुकूल था. हमने सब कुछ आजमाया, प्लान बदले, लेकिन जब कोई टीम आपके ऊपर हावी हो, तो वापसी करना मुश्किल होता है.’ बता दें, इस सीरीज में अभी तक पिच से बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिला है. लेकिन इंग्लैंड में आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है. इंग्लैंड में हमेशा गेंदबाज हावी रहते हैं. लेकिन ऐसी पिच के जिम्मेदार बेन स्टोक्स खुद हैं.

दरअसल, स्टोक्स ने 2023 एशेज के लिए बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों का अनुरोध करते हुए कहा था, ‘हम सपाट, तेज विकेट चाहते हैं. हम तेजी से रन बनाना चाहते हैं.’ बेन स्टोक्स की कप्तानी में ही इंग्लैंड में ऐसी पिच बन रही हैं. लेकिन इस बार वह हार का जिम्मेदार पिच को ही बताने लगे, जिसके बाद इंग्लैंड में ही उन पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा पिछले 2 साल से उनका बल्ला भी खामोश है, जो इंग्लैंड के लिए एक बड़ी टेंशन बना हुआ है.

दो साल से नहीं जड़ा शतक

बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी भी सवालों के घेरे में है. दरअसल, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2 साल पहले लगाया था. इसके बाद उन्होंने 30.55 की औसत से सात अर्धशतकों के साथ सिर्फ 886 रन ही बनाए हैं. वहीं, भारत के खिलाड़ी इस सीरीज में उनके स्कोर 20, 33, 0 और 33 रन ही हैं. हालिया आंकड़े बताते हैं कि स्पिन के सामने उनकी पकड़ कमजोर पड़ गई है. पिछले साल की शुरुआत से अब तक उनके 25 टेस्ट मैचों में से 16 विकेट स्पिनरों के सामने आए हैं. ऐसे में इंग्लैंड का सीरीज में वापसी करने के लिए बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना अब काफी जरूरी नजर आ रहा है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.