कूलर में उतरे करंट से युवक की मौत
Udaipur Kiran Hindi July 08, 2025 03:42 AM

जालौन, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र में बाथरूम जाते समय कूलर में आ रहे करंट के चलते युवक को करंट लग गया। बेहोश युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी 22 वर्षीय अर्जुन सिंह कुशवाहा पुत्र रामसनेही कुशवाहा के बाथरूम के बगल में कूलर रखा है। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह बाथरूम जा रहा था। बाथरूम जाते समय उसने लोहे का दरवाजा खोला तो वह कूलर से जाकर टकरा गया। उसी समय अचानक कूलर में करंट आ गया और करंट की चपेट में आकर वह वहीं गिरकर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद परिजन जब वहां पहुंचे तो अर्जुन को वहां बेहोश पड़ा देखकर आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, भाई की मौत से भाई रोहित रो रोकर बेहाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.