इंग्लैंड दौरे से पहले आकाश दीप ने लिया था प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद, अयोध्या में किए थे दर्शन
TV9 Bharatvarsh July 08, 2025 05:42 AM

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के कई हीरों रहे. कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया तो वहीं तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 17 विकेट चटकाकर इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारतीय टीम ने बर्मिंघम में 58 साल के बाद जीत का सूखा खत्म किया. इसमें कहीं न कहीं भगवान श्रीराम का आशीर्वाद भी है, क्योंकि इंग्लैंड रवाना होने से पहले आकाश दीप ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए थे. इसका खुलासा उनकी मां ने किया है.

अयोध्या गए थे आकाश दीप

आकाश दीप की मां लडुआ देवी ने बताया कि टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे से पहले अयोध्या गया था. वो भगवान श्रीराम के दर्शन करने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ. इसकी तस्वीरें आकाश दीप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की थी. हालांकि आकाश दीप भगवान शिव के भक्त हैं और समय मिलते ही काशी विश्वनाथ पहुंच जाते हैं. वहां पर उन्होंने अपनी मां के साथ पूजा भी की है.

View this post on Instagram

A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)

आकाश दीप से रोज बात करती हैं उनकी मां

आकाश की मां इस समय लखनऊ में अपनी बेटी ज्योति सिंह के साथ हैं. आकाश दीप की मां ने कहा कि टीम की जीत पर हम सबको बहुत गर्व है. मैं उसके सभी मैच देखते हूं और रोज वीडियो कॉल से उससे बात करती हूं. आकाश के जीजा नीतीश का कहना है कि उसका परिवार से बहुत लगाव है. वो मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार रहता है. मुझे आकाश दीप पर गर्व है. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. उनके इस प्रदर्शन से उनके गांव में खुशी की लहर है.

आकाशदीप के गांव में खुशी का माहौल

बिहार के रोहतास जिले के बड्डी गांव के रहने वाले आकाश दीप के गांव में इस समय खुशी का माहौल है. घर में उनकी बड़ी भाभी और भतीजी उनके स्वागत की तैयारी कर रही हैं. गांव के लोगों का कहना है कि आकाश दीप से उनको काफी उम्मीदे हैं. उसने पहले भी कई बार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए थे. आकाश ने अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने पहली बार 5 और 10 विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में पहला टेस्ट मैच खेला था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.