इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. उसे एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल, जॉस बटलर और साई सुदर्शन के अलावा एक स्पिनर ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने को बेताब है. इंग्लैंड में आखिरी दो मैच खेलने के लिए इस खिलाड़ी को बुलाया गया है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे साई किशोर को अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. अब वो काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं.
काउंटी क्रिकेट खेलेंगे साई किशोरगुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में दो मैचों के लिए सरे की टीम के साथ करार किया है. ये दोनों मैच जुलाई के अंत में होंगे. इंग्लैंड में इस समय कई खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. अब इसमें साई किशोर का भी नाम जुड़ गया है.
करार के बाद साई किशोर ने कहा कि मैं दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे की ओर से खेलने के लिए बेताब हूं. सरे दुनिया की बेहतरीन क्लबों में से एक है और इसके बारे में मैंने बहुत कुछ अच्छी बातें सुनी हैं. सरे के हाई-परफॉरमेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि अगले दो मैचों के लिए साई किशोर को टीम में शामिल करके मुझे खुशी हो रही है. IPL और घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन का काफी अच्छा है.
IPL में किया शानदार प्रदर्शनSurrey sign Indian spinner Sai Kishore for the next two @CountyChamp matches. 🇮🇳
Sai captains Tamil Nadu in the Ranji Trophy and plays for Gujarat Titans in the IPL. He’s available for the next two Kookaburra matches away at Yorkshire and Durham. 🚌
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/herPHs0jsq
— Surrey Cricket (@surreycricket)
साई किशोर ने IPL 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. साई किशोर ने अब तक 25 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वो तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 60 लिस्ट-ए मैचों में कुल 99 विकेट हासिल किए हैं.
इसके अलावा 46 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 192 विकेट चटकाए हैं. हाल ही में कप्तान के तौर पर तिरुप्पुर तमिजहंस की टीम को तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया था. TNPL 2025 के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम ने रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम को 118 रनों से हराया था.