वैश्विक मांग में नरमी से सोना टूटा, चांदी रही स्थिर, जानिए क्या रहे भाव...
Webdunia Hindi July 08, 2025 05:42 AM

Delhi bullion market news : नरम वैश्विक रुख और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार शुल्क की धमकियों के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपए टूटकर 98,570 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत, अपने पिछले बंद भाव से 100 रुपए बढ़कर शनिवार को 99,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,04,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत, अपने पिछले बंद भाव से 100 रुपए बढ़कर शनिवार को 99,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए गिरकर 98,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ALSO READ: Gold : 98,600 रुपए पर स्थिर हुआ सोना, चांदी के भावों में आया ठहराव

सोमवार को चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,04,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। सर्राफा कारोबारियारें ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट सुस्त वैश्विक रुझान और उच्च स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के अनुरूप थी।

इसके अलावा, हाजिर बाजार में मौसमी मांग सुस्त बनी रही, जिससे कीमतों में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में सुधार और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी रोजगार बाजार के आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से सोने में कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ।

ALSO READ: सोना या चांदी भविष्य में कौन देगा ज्यादा रिटर्न, निवेश से पहले समझिए ये गणित

इसके अलावा, अमेरिका के वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट द्वारा सप्ताहांत में कहा गया कि अमेरिका कई देशों के साथ व्यापार सौदों को अंतिम रूप देने के करीब है। हालांकि शुल्क एक अगस्त से लागू होंगे। इसके बाद शुल्क संबंधी चिंताओं के कम होने से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा मांग कम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 38.95 डॉलर या 1.17 प्रतिशत गिरकर 3,297.69 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष, अनुसंधान विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के रुख और निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों के लिए प्रक्षेपवक्र के बारे में गहन जानकारी दे सकते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.