8 July ka Aquarius Rashifal: कुंभ राशि वालों की कीमती चीज होगी चोरी, धन की कमी रहेगी
TV9 Bharatvarsh July 08, 2025 12:42 PM

8 July ka Kumbh Rashifal: भोग विलास की वस्तुओं पर जमापूंजी खर्च करनी पड़ सकती है. राजनीतिक व्यक्ति की संगत लाभकारी सिद्ध होगी. व्यापार में व्यर्थ भागदौड़ अत्यधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत साथी के आकर्षण का जादू चल जाएगा. नौकरी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा सकते हैं. जिससे जेल भी जताना पड़ सकता है. यात्रा में कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. परिवार में धन संपत्ति विवाद को खुद ही सुलझाने का प्रयास करें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंचने के बाद स्थिति खराब हो जाएगी. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आय से व्यय अधिक होगा. किसी मनपसंद वस्तु को सिर्फ धन के अभाव में खरीदने से वंचित रह जाएंगे. व्यापार में किसी नई योजना पर उम्मीद से अधिक धन खर्च हो सकता है. पिता से सहयोग मांगने पर भी नहीं मिलेगा. कोई मित्र आर्थिक मदद कर सकता है.

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बड़ा खर्च करेंगे. लेकिन प्रियजन एवं रिश्तेदारों के बेरुखी पूर्ण व्यवहार से मन बेहद आहत हो सकता है. पूजा पाठ में रुचि की कमी रहेगी. किसी विपरीत लिंग साथी के प्रति आपका एक तरफा प्यार जागृत हो सकता है.

कैसी रहेगी सेहत?

आज स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा आप गंभीर दुर्घटना की शिकार हो जाएंगे. व्यवस्थित खान-पान उदर पीड़ा का कारण बनेगी. विदेश यात्रा कष्ट भरी रहेगी. दुख एवं संताप के शिकार हो सकते हैं.

उपाय :- हरी मछली घर में लगाएं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.